{"_id":"6940f04768229a14c40374e4","slug":"60-year-old-man-attempted-to-misdeed-10-year-old-in-amritsar-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"शर्मनाक: पतंग लूटने आया था 10 साल का मासूम, अकेला देख 60 साल के बुजुर्ग ने की दरिंदगी की कोशिश","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
शर्मनाक: पतंग लूटने आया था 10 साल का मासूम, अकेला देख 60 साल के बुजुर्ग ने की दरिंदगी की कोशिश
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:08 AM IST
सार
बच्चा पतंग लूटने के लिए पड़ोसी के घर गया था। उस समय आरोपी तिलक राज घर पर अकेला था और उसने बच्चे को पड़कर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। बच्चा किसी तरह भाग निकला और सारी बात अपने माता-पिता को बताई।
विज्ञापन
Crime
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पड़ोसी के घर पतंग लूटने गए 10 साल के बच्चे के साथ 60 साल के बुजुर्ग ने दुष्कर्म करने की कोशिश की। यह घटना थाना डी डिवीजन इलाके की है। बच्चा पतंग लूटने के लिए पड़ोसी के घर गया था।
उस समय आरोपी तिलक राज घर पर अकेला था और उसने बच्चे को पड़कर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। बच्चा किसी तरह भाग निकला और सारी बात अपने माता-पिता को बताई। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने आरोपी तिलक राज को गिरफ्तार कर लिया है। इस हरकत के बाद बच्चा और उसके माता-पिता गहरे सदमे में हैं।
बच्चे के पिता ने बताया कि आरोपी पहले भी उनके बच्चे को कई बार डराता धमकाता था। आरोपी का बेटा फौज में है, जबकि उसकी बेटी ऑस्ट्रेलिया में रहती है। आरोपी घर में अकेला ही रहता है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Trending Videos
उस समय आरोपी तिलक राज घर पर अकेला था और उसने बच्चे को पड़कर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। बच्चा किसी तरह भाग निकला और सारी बात अपने माता-पिता को बताई। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने आरोपी तिलक राज को गिरफ्तार कर लिया है। इस हरकत के बाद बच्चा और उसके माता-पिता गहरे सदमे में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चे के पिता ने बताया कि आरोपी पहले भी उनके बच्चे को कई बार डराता धमकाता था। आरोपी का बेटा फौज में है, जबकि उसकी बेटी ऑस्ट्रेलिया में रहती है। आरोपी घर में अकेला ही रहता है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।