सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   Gangster Goldy Brar father mother arrested in rs 50 lakh extortion case sent to 3 day police remand

गोल्डी बराड़ के माता-पिता गिरफ्तार: तीन दिन का पुलिस रिमांड बढ़ा, 50 लाख रुपये की रंगदारी से जुड़ा मामला

संवाद न्यूज एजेंसी, मुक्तसर/अमृतसर Published by: अंकेश ठाकुर Updated Tue, 27 Jan 2026 06:23 PM IST
विज्ञापन
सार

विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता को 50 लाख रुपये की रंगदारी मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों को मंगलवार को अदालत ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। 

Gangster Goldy Brar father mother arrested in rs 50 lakh extortion case sent to 3 day police remand
goldy brar - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुक्तसर पुलिस ने गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के पिता शमशेर सिंह और माता प्रीतपाल कौर को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। दोनों को थाना सदर मुक्तसर में दर्ज रंगदारी और जान से मारने की धमकी के एक मामले में नामजद किया गया है। 26 जनवरी को आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया गया था जो 27 जनवरी को समाप्त हुआ।

Trending Videos


इसके बाद मंगलवार देर शाम दोनों को सीजेएम नीरज कुमार सिंगला की अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस को 30 जनवरी तक का रिमांड मिला। गोल्डी बराड़ के पिता शमशेर सिंह पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एएसआई हैं। मामले में फिलहाल गोल्डी बराड़ का नाम सामने नहीं आया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आरोपियों के वकील बाबू सिंह सिद्धू के अनुसार 3 दिसंबर 2024 को एक सरकारी कर्मचारी सतनाम सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता को विदेशी मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।

करीब एक साल बाद 24 जनवरी 2026 को शिकायतकर्ता ने शमशेर सिंह पर संलिप्तता का आरोप लगाया। इसके आधार पर 25 जनवरी को पुलिस ने दोनों को नामजद कर अमृतसर के दरबार साहिब के पास स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। वकील का दावा है कि यह कार्रवाई पारिवारिक रंजिश के चलते की गई है और इसका रंगदारी से कोई संबंध नहीं है।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद से गोल्डी बराड़ लगातार सुर्खियों में रहा है। जून 2022 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था और जनवरी 2024 में उसे आतंकी घोषित किया गया।

पहले वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ था, लेकिन पिछले साल उसने उससे नाता तोड़ लिया और अब वह बराड़-रोहित गोदारा-काला जठेरी गैंग का हिस्सा बताया जा रहा है।

2024 में भारत सरकार ने गोल्डी बराड़ को आतंकवादी घोषित किया था। उस पर ड्रोन के जरिए सीमा पार से अत्याधुनिक हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक मंगवाकर भारत में हत्याओं को अंजाम देने का आरोप है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed