{"_id":"6964e1efae0a38da97022196","slug":"husband-kill-his-nri-wife-in-hotel-in-amritsar-crime-news-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमृतसर में NRI महिला का मर्डर: होटल में मिली लाश, ऑस्ट्रेलिया में रहती थी प्रभजोत कौर, पति ने क्यों की हत्या?","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
अमृतसर में NRI महिला का मर्डर: होटल में मिली लाश, ऑस्ट्रेलिया में रहती थी प्रभजोत कौर, पति ने क्यों की हत्या?
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 12 Jan 2026 05:28 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के अमृतसर में एनआरआई महिला की हत्या हुई है। महिला की लाश होटल के कमरे में मिली है। महिला की हत्या उसके पति ने ही की है, जो फरार है।
मृतका की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर के कोर्ट रोड स्थित होटल किंग्स रूट में एक एनआरआई महिला की हत्या हुई है। महिला का शव होटल के कमरे में मिला है। मृतका की पहचान प्रभजोत कौर निवासी गांव वड़ैच जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है। महिला अपने पति के साथ होटल में रुकी हुई थी, लेकिन पति होटल से फरार हो चुका है। शक जताया जा रहा है कि पति ने ही महिला की हत्या की और फरार हो गया।
Trending Videos
पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के पति मंदीप सिंह ढिल्लों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, जो घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने मृतका के परिवार (मायके) वालों को बुलाया है, जिनके बयानों के आधार पर कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतका प्रभजोत कौर के भाई लवप्रीत सिंह ने बताया कि प्रभजोत की शादी करीब सात साल पहले हुई थी। पति मंदीप सिंह ढिल्लों उसके चरित्र पर शक करता था। इस वजह से दोनों के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। दंपती ऑस्ट्रेलिया में रहते थे और हाल ही में पारिवारिक धार्मिक कार्यक्रम के लिए पंजाब आए थे। आरोप है कि पति उसे जबरन साथ लेकर गया और होटल में उसकी हत्या कर दी।
एसीपी लखविंदर सिंह कलेर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। मृतका का छह माह का बच्चा भी है।