सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   Main shooter in AAP Sarpanch murder case in Amritsar killed in police encounter

मारा गया सरपंच का हत्यारा: अमृतसर में सरपंच हत्याकांड का मुख्य शूटर मुठभेड़ में ढेर, भागने की कोशिश में गई जान

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 14 Jan 2026 04:11 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब के अमृतसर में आम आदमी पार्टी के सरपंच हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर को ढेर कर दिया है। आरोपी पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था और उसने पुलिस पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से उसकी मौत हो गई। 

Main shooter in AAP Sarpanch murder case in Amritsar killed in police encounter
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस टीम। - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आम आदमी पार्टी के सरपंच जरमल सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य शूटर सुखराज सिंह उर्फ गंगा को मुठभेड़ में मार गिराया। यह एनकाउंटर अमृतसर के वल्ला बाइपास इलाके में हुआ। पुलिस के अनुसार, बीते दिन एक रिसॉर्ट में आयोजित विवाह समारोह के दौरान सरपंच जरमल सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल दो आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान मिली अहम जानकारियों के आधार पर मुख्य शूटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उसे रिकवरी के लिए वल्ला इलाके में लेकर गई थी। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में वह मारा गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Trending Videos


बता दें कि तरनतारन के विधानसभा क्षेत्र खेमकरण से आम आदमी पार्टी के विधायक सरवण सिंह धुन्न के करीबी माने जाने वाले सरपंच जरमल सिंह वल्टोहा की चार जनवरी को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह वारदात अमृतसर के एक मैरिज पैलेस में शादी समारोह के दौरान हुई थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जरमल सिंह वल्टोहा अमृतसर स्थित एक पैलेस में एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। समारोह के दौरान दो अज्ञात युवक अचानक अंदर दाखिल हुए और सीधे सरपंच को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगते ही वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर भागने में कामयाब रहे।

घटना के बाद समारोह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं और मैरिज पैलेस को घेरकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और समारोह में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या को पूरी तरह पूर्व नियोजित माना जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सरपंच जरमल सिंह वल्टोहा को बीते छह महीनों से विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल की ओर से 30 लाख रुपये की रंगदारी की धमकियां मिल रही थीं। इसी दौरान उन पर दो बार पहले भी हमले हो चुके थे। एक हमले में उनकी आढ़त का मुनीम घायल हुआ था जबकि दूसरे हमले में सरपंच बाल-बाल बच गए थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed