{"_id":"69453c91eb556e001902884f","slug":"murder-of-kabaddi-player-rana-balachauria-is-linked-to-amritsar-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"राणा बलाचौरिया हत्याकांड: दो बड़े गैंगों के बीच गैंगवार; अमृतसर से क्या है कबड्डी खिलाड़ी की हत्या का कनेक्शन?","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
राणा बलाचौरिया हत्याकांड: दो बड़े गैंगों के बीच गैंगवार; अमृतसर से क्या है कबड्डी खिलाड़ी की हत्या का कनेक्शन?
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 19 Dec 2025 05:24 PM IST
सार
15 दिसंबर को मोहाली के गांव सोहाना में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान राणा बलाचौरिया की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद मोहाली पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हरजिंदर उर्फ मिड्डू को एनकाउंटर में ढेर कर दिया, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हुए।
विज्ञापन
पत्नी के साथ राणा
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
मोहाली के सोहाना में चार दिन पहले कबड्डी खिलाड़ी व प्रमोटर राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के पीछे गैंगस्टरों का हाथ बताया जा रहा है। वहीं इस मामले में कई खुलासे भी हो रहे हैं। पंजाब में दो बड़े गैंगों के बीच चल रही गैंगवार ने पुलिस विभाग की चिंता बढ़ा दी है। गैंगवार के चलते न सिर्फ पुलिस अलर्ट मोड पर है, बल्कि दोनों गैंगों के गुर्गों में भी दहशत का माहौल है। कई बदमाश पंजाब छोड़ चुके हैं, जबकि कई भूमिगत हो गए हैं।
Trending Videos
मोहाली के कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचौरिया की हत्या के तार अमृतसर से जुड़े हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों शूटर करण पाठक और आदित्य कपूर अमृतसर के रहने वाले हैं। अमृतसर सिटी पुलिस के साथ-साथ पुलिस की विशेष टीमें दोनों की तलाश में जुटी हैं। इसी बीच मोहाली पुलिस ने अमृतसर में दबिश देकर गैंगस्टर मोनू को हिरासत में लिया है। इसके बाद उसके अन्य साथी भी फरार हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
15 दिसंबर को मोहाली के गांव सोहाना में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान राणा बलाचौरिया की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद मोहाली पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हरजिंदर उर्फ मिड्डू को एनकाउंटर में ढेर कर दिया, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हुए। दिल्ली एयरपोर्ट से एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई है।
पुलिस के मुताबिक आदित्य कपूर उर्फ मक्खन हथियारों की तस्करी में शामिल रहा है और विदेश में बैठे गैंगस्टरों के संपर्क में था। मामले में जांच जारी है और आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना है
वहीं, राणा बलाचौरिया के हत्याकांड को लेकर गैंगस्टर डोनी बल ने दावा किया है कि राणा न तो कोई कबड्डी खिलाड़ी था और न ही प्रमोटर बल्कि वह लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया गैंग का गुर्गा था। डोनी के अनुसार, चंडीगढ़ के एक नामी क्लब से रंगदारी वसूली के लिए राणा ने लॉरेंस का फोन करवाया था और यही उसकी हत्या की सबसे बड़ी वजह बनी।
डोनी ने एक निजी यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में कहा कि करीब ढाई महीने पहले राणा ने चंडीगढ़ के एक क्लब संचालक से लॉरेंस बिश्नोई का संपर्क कराया। फोन पर लॉरेंस ने क्लब संचालक से कहा था कि उसका गुर्गा हर महीने पैसे लेने आएगा और उसे इसमें हिस्सा देना होगा। डोनी का आरोप है कि राणा विरोधी गैंग को फाइनेंशियल तौर पर मजबूत कर रहा था। जो भी हमारे दुश्मनों को सपोर्ट करेगा या उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाएगा, उसका अंजाम यही होगा।