सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   Eight including NIA's most wanted terrorist Pavitra Batala arrested in America

Amritsar News: अमेरिका में एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकी पवित्तर बटाला समेत आठ गिरफ्तार, हथियारों की खेप बरामद

अमर उजाला ब्यूरो/संवाद जालंधर/गुरदासपुर Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो Updated Sun, 13 Jul 2025 07:13 PM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिकी जांच एजेंसी ने अमेरिका के अलग-अलग स्थानों से खालिस्तान समर्थक आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का मोस्ट वांटेड पवित्तर सिंह बटाला भी शामिल है

Eight including NIA's most wanted terrorist Pavitra Batala arrested in America
एफबीआई ने पवित्तर सिंह बटाला को किया गिरफ्तार - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो और इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने शनिवार को अमेरिका के अलग-अलग स्थानों से खालिस्तान समर्थक आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया। इनमें भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का मोस्ट वांटेड पवित्तर सिंह बटाला भी शामिल है। इन सभी को अपहरण व आपराधिक साजिश जैसे कई आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। कभी गुरदासपुर के बटाला में पवित्तर‑चौरा गैंग चलाता था। पंजाब में उसने न केवल थानों पर ग्रेनेड हमले करवाए बल्कि अवैध हथियारों की खेप व रंगदारी की वारदात में भी शामिल रहा।

loader
Trending Videos

पवित्तर पंजाब के बटाला (गुरदासपुर) का रहने वाला है और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के इशारे पर पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। 11 जुलाई को सैन जोकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय की एजीनेट इकाई ने स्टॉकटन पुलिस की स्वाट टीम के साथ मिलकर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में दिलप्रीत सिंह, अर्शप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, विशाल, पवित्तर सिंह, गुरताज सिंह, मनप्रीत रंधावा और सरबजीत सिंह शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी गैंगस्टर-आतंकवादी नेटवर्क से जुड़े हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

Eight including NIA's most wanted terrorist Pavitra Batala arrested in America
एनआईए का मोस्ट वांटेड था पवित्तर सिंह बटाला - फोटो : संवाद
हथियार व नकदी बरामद

तलाशी के दौरान एफबीआई ने गिरफ्तार आतंकियों से पांच ग्लॉक पिस्टल, एक असॉल्ट राइफल, सैकड़ों कारतूस, उच्च क्षमता वाली मैगजीन और 15 हजार अमेरिकी डॉलर से अधिक नकदी जब्त की। शेरिफ कार्यालय ने बताया कि आठ खालिस्तान समर्थक आतंकियों पर कई गंभीर आरोप हैं। इनमें अपहरण, आपराधिक साजिश, गवाह को उकसाना व रोकना, बंदूक से जानलेवा हमला, आतंकित करने की धमकी और गिरोह को बढ़ावा देने जैसे आरोप शामिल हैं। इसके अलावा अवैध तरीके से हथियार रखने का भी आरोप है।

गैंगस्टरों और आतंकियों का नया ठिकाना बना अमेरिका

अमेरिका गैंगस्टरों और आतंकवादियों का नया ठिकाना बन गया है। गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा जैसे कई बड़े आतंकी वहां छिप कर भारत विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं। अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने के बाद वे न केवल अमेरिका में बल्कि पंजाब में भी लगातार अपराध कर रहे थे। ये गैंगस्टर अवैध रूप से अमेरिका में घुसे और गिरफ्तारी देकर जेल पहुंच गए। ये गैंगस्टर भारत में कानूनी कार्रवाई और संभावित दंड से बचने के लिए अमेरिका भाग जाते हैं।

Eight including NIA's most wanted terrorist Pavitra Batala arrested in America
एफबीआई द्वारा आतंकियों से बरामद किए गए हथियार - फोटो : एफबीआई द्वारा आतंकियों से बरामद किए गए हथियार
सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिर दर्द बना हुआ था पवित्तर

पवित्तर सिंह बटाला पंजाब की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा सिर दर्द बना हुआ था। एजेंसियों ने उसके खिलाफ रेड काॅर्नर नोटिस भी जारी किया हुआ है। पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों को गच्चा देकर भागा पवित्तरअवैध रूप से अमेरिका पहुंच गया। जहां वह 2023 में कैलिफोर्निया में हथियार तस्करी के सिलसिले में गिरफ्तार हुआ था। जिसके बाद उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। अमेरिका में पवित्तर ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संपर्क बनाया। एनआईए ने उसके करीबी जतिंदर सिंह (जोती) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर रखी है।

मध्य प्रदेश से पंजाब तक अवैध हथियारों की तस्करी

पवित्तर अमेरिका में बैठ कर मध्य प्रदेश से लेकर पंजाब तक अवैध हथियारों की तस्करी का नेटवर्क चला रहा है। उसका करीबी जतिंदर सिंह जोती मध्य प्रदेश के हथियार आपूर्तिकर्ता बबलजीत सिंह (राणा भाई) से अवैध हथियार खरीदकर पंजाब में सप्लाई करता है। पवित्तर का नेटवर्क बीकेआई के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से है। रिंदा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता है। उसका भी पंजाब में बड़ा नेटवर्क है। पवित्तर बटाला इसी नेटवर्क का हिस्सा है। एनआईए ने इसी वर्ष मई से जुलाई तक बटाला व अमृतसर में कई जगह बीकेआई से जुड़े मॉड्यूल्स पर छापा मार कर हथियार व दस्तावेज जब्त किए। इसी कड़ी में चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने हरवंत सिंह हैरी को गिरफ्तार किया था जो इसी नेटवर्क के तहत फंडिंग, हथियार सप्लाई और रिक्रूटमेंट में सक्रिय था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed