{"_id":"69031a15cb6cca664908ea89","slug":"bjp-leader-and-former-punjab-cm-captain-amarinder-singh-on-tarn-taran-by-election-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोगा पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह: भाजपा के तरनतारन उपचुनाव जीतने का दावा, कहा-अब मैं पूरी तरह फिट हूं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोगा पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह: भाजपा के तरनतारन उपचुनाव जीतने का दावा, कहा-अब मैं पूरी तरह फिट हूं
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 30 Oct 2025 01:27 PM IST
सार
तरनतारन उपचुनाव पर भाजपा नेता और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि भाजपा को जनता से भरपूर समर्थन मिल रहा है। हम किसी भी कीमत पर जीतेंगे।
विज्ञापन
कैप्टन अमरिंदर सिंह
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को मोगा पहुंचे, जहां उनका भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष डॉ. हरजोत कमल के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। बुग्गीपुरा चौक से लेकर दुननेके स्थित भाजपा कार्यालय तक कार्यकर्ताओं ने स्कूटर, मोटरसाइकिल और सैकड़ों कारों के काफिले के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
मीडिया से बातचीत में कैप्टन ने आत्मविश्वास से कहा कि पंजाब में भाजपा फतेह करेगी और यह राज्य के विकास और हित के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में भाजपा को किसी के साथ गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ेगी, और पार्टी अपने दम पर सरकार बनाने में सक्षम है।
उन्होंने कहा कि लंबे समय तक स्वास्थ्य कारणों से सक्रिय राजनीति से दूर रहने के बाद अब वे पूरी तरह फिट हैं और भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतरे हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत रक्षा, अर्थव्यवस्था और वैश्विक मंच पर एक नई ऊंचाई पर पहुंचा है।उन्होंने कहा कि पहले भारत विदेशी हथियारों पर निर्भर था, लेकिन आज भारत अपने देश में बने हथियार अन्य देशों को निर्यात कर रहा है, जो मोदी सरकार की उपलब्धियों में से एक है। भारत आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, जो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संभव हुआ है।
मजीठिया जांच पर प्रतिक्रिया देते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि भारत में एक ही मामले में दो जांच नहीं हो सकती। उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में तत्कालीन डीजीपी ने रिपोर्ट हाई कोर्ट में बंद लिफाफे में जमा कर दी थी। ऐसे में अब मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा दोबारा जांच की बात करना कानूनी रूप से अनुचित है, क्योंकि इस पर निर्णय देने का अधिकार केवल हाई कोर्ट को है।
नशे के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पाकिस्तान पंजाब के नौजवानों को नशे की लत में फंसाकर भारत को कमजोर करने की साजिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस खतरे को समझना और इसके खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना हर भारतीय की जिम्मेदारी है। अंत में उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा की सरकार बनना ही राज्य के भविष्य और युवाओं के हित में सबसे जरूरी कदम है।
मीडिया से बातचीत में कैप्टन ने आत्मविश्वास से कहा कि पंजाब में भाजपा फतेह करेगी और यह राज्य के विकास और हित के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में भाजपा को किसी के साथ गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ेगी, और पार्टी अपने दम पर सरकार बनाने में सक्षम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि लंबे समय तक स्वास्थ्य कारणों से सक्रिय राजनीति से दूर रहने के बाद अब वे पूरी तरह फिट हैं और भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतरे हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत रक्षा, अर्थव्यवस्था और वैश्विक मंच पर एक नई ऊंचाई पर पहुंचा है।उन्होंने कहा कि पहले भारत विदेशी हथियारों पर निर्भर था, लेकिन आज भारत अपने देश में बने हथियार अन्य देशों को निर्यात कर रहा है, जो मोदी सरकार की उपलब्धियों में से एक है। भारत आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, जो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संभव हुआ है।
मजीठिया जांच पर प्रतिक्रिया देते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि भारत में एक ही मामले में दो जांच नहीं हो सकती। उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में तत्कालीन डीजीपी ने रिपोर्ट हाई कोर्ट में बंद लिफाफे में जमा कर दी थी। ऐसे में अब मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा दोबारा जांच की बात करना कानूनी रूप से अनुचित है, क्योंकि इस पर निर्णय देने का अधिकार केवल हाई कोर्ट को है।
नशे के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पाकिस्तान पंजाब के नौजवानों को नशे की लत में फंसाकर भारत को कमजोर करने की साजिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस खतरे को समझना और इसके खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना हर भारतीय की जिम्मेदारी है। अंत में उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा की सरकार बनना ही राज्य के भविष्य और युवाओं के हित में सबसे जरूरी कदम है।