{"_id":"6964d29443b73d9fa8063892","slug":"car-fell-into-canal-mother-and-her-two-and-a-half-year-old-daughter-drowned-in-muktsar-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: नहर में गिरी कार, पानी में डूबने से मां और ढाई साल की मासूम की मौत, बच निकला ड्राइवर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: नहर में गिरी कार, पानी में डूबने से मां और ढाई साल की मासूम की मौत, बच निकला ड्राइवर
संवाद न्यूज एजेंसी, लंबी (मुक्तसर)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 12 Jan 2026 04:23 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के मुक्तसर में दर्दनाक हादसा हुआ है। कार नहर में गिरने से उसमें सवार महिला और उसकी ढाई साल की बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं कार चालक ने किसी तरह खुद को बचा लिया।
मृतक महिला और बच्ची की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मुक्तसर के लंबी क्षेत्र के गांव आलमवाला में कार नहर में गिर गई। इससे मां और ढाई साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई। कार के नहर में गिरने के बाद ड्राइवर खिड़की खुलने से बह गया और झाड़ियां हाथ में आने से वह बच गया।
Trending Videos
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार के गिरने की आवाज आते ही वे बचाव में रस्सियां लेकर नहर के किनारे पहुंचे। ड्राइवर के हाथ में झाड़ियां आ गईं। इससे उसे रस्सी के सहारे बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद नहर में कूदकर बच्ची और महिला को निकाला गया। इनको मलोट के अस्पताल में पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने बच्ची और महिला को मृत करार दे दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना कबरवाला के एएसआई प्रीतम सिंह ने बताया कि रविवार रात साढ़े आठ बजे के करीब कार नहर में गिरी। महिला की उम्र 35 साल और बच्ची की ढाई साल के करीब है। सभी लोग एक दिन पहले ही सिरसा गए थे और देर रात वहां से लौट रहे थे।
प्राथमिक जांच और लोगों से मिली सूचना के अनुसार यही बात सामने आई है कि आगे से आ रही कार की लाइट आंखों में पड़ने से ड्राइवर गाड़ी पर कंट्रोल खो बैठा और कार नहर में गिर गई।
एएसआई प्रीतम सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच के अलावा भी अन्य एंगल से जांच की जा रही है। कुछ लोगों ने ड्राइवर के बचने पर शक भी जताया है। हालांकि महिला के मायके के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार में कोई झगड़ा था या कहीं झगड़कर आए थे, इन एंगल से भी जांच की जा रही है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती कुछ भी कहना मुश्किल होगा।