{"_id":"68caa40c046634e3fa029bfc","slug":"22-year-old-youth-murdered-by-neighbour-in-moga-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: मोगा में 22 साल के युवक का कत्ल... पड़ोसी ने तेजधार हथियार से किए वार, धर्मप्रीत की हत्या की ये है वजह","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: मोगा में 22 साल के युवक का कत्ल... पड़ोसी ने तेजधार हथियार से किए वार, धर्मप्रीत की हत्या की ये है वजह
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 17 Sep 2025 05:35 PM IST
विज्ञापन
सार
मोगा में दिनदहाड़े युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। पड़ोसी ने 22 साल के धर्मप्रीत पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और आरोपी फरार हो गया।

मृतक धर्मप्रीत की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के मोगा में 22 साल के युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। युवक पर हमला करने वाला उसका पड़ोसी है। घटना मोगा के गांव महेसरी की है। युवक की हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान धर्मप्रीत निवासी गांव महेसरी के रूप में हुई है। वहीं आरोपी जसकरण सिंह है जो वारदात को अंजाम देने के बाद फरार है।
बुधवार दोपहर लगभग 1:30 बजे धर्मप्रीत अपने काम से लौटकर मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। आरोपी व्यक्ति जसकरण सिंह ने रास्ते में धर्मप्रीत को रोक लिया और उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से धर्मप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई।
डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी जसकरण सिंह मृतक का पड़ोसी है। उसे शक था कि धर्मप्रीत के उसकी पत्नी से नाजायज संबंध हैं। इसी शक के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। आरोपी जसकरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बुधवार दोपहर लगभग 1:30 बजे धर्मप्रीत अपने काम से लौटकर मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। आरोपी व्यक्ति जसकरण सिंह ने रास्ते में धर्मप्रीत को रोक लिया और उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से धर्मप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी जसकरण सिंह मृतक का पड़ोसी है। उसे शक था कि धर्मप्रीत के उसकी पत्नी से नाजायज संबंध हैं। इसी शक के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। आरोपी जसकरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।