{"_id":"68f9e2a91a529e10d5095329","slug":"abohar-armed-men-attack-family-injuring-one-destroy-household-items-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Abohar: हथियारबंद युवकों ने परिवार पर किया हमला, एक घायल; घर का सामान किया तहस नहस","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Abohar: हथियारबंद युवकों ने परिवार पर किया हमला, एक घायल; घर का सामान किया तहस नहस
संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 23 Oct 2025 01:39 PM IST
विज्ञापन
सार
करीब तीन घंटे तक चली गुंडागर्दी के दौरान मोहल्ले के लोग घरों में दुबके रहे। हमलावरों ने घर का पूरा सामान तोड़ दिया और घर के बाहर खड़ी स्कूटी को भी तहस नहस कर दिया।

हमले में क्षतिग्रस्त बाइक
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अबोहर के संत नगर मे बुधवार की देर रात गुंडागर्दी करते हुए दर्जनभर हथियारबंद युवकों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया। व्यक्ति ने अपने दो छोटे बच्चों सहित भागकर अपनी जान बचाई। हमलावरों द्वारा की पत्थरबाजी में व्यक्ति चोटिल हो गया जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
करीब तीन घंटे तक चली गुंडागर्दी के दौरान मोहल्ले के लोग घरों में दुबके रहे। हमलावरों ने घर का पूरा सामान तोड़ दिया और घर के बाहर खड़ी स्कूटी को भी तहस नहस कर दिया।
अस्पताल में उपचाराधीन संत नगर निवासी सुनील ने बताया कि 6 अक्तूबर की रात को उसका बेटा जब गली से गुजर रहा था तो कुछ नशेड़ी युवकों ने उसे मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया था। उसने इसकी पुलिस को सूचना दी थी और बेटे को अस्पताल में दाखिल करवाकर एमएलआर भी कटवाई थी लेकिन पुलिस ने हमलावर युवकों पर कोई कार्रवाई नहीं की थी।
इसी बात की रंजिश रखते हुए उक्त युवक बुधवार देर रात को अपने साथियों सहित हथियार लेकर आए और घर में घुसकर मारपीट व पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान हमलावर युवकों ने घर में रखे फ्रिज, एसी, टीवी, वाशिंग मशीन, रसोई का सामान आदि सब कुछ तोड़ दिया यहां तक कि घर की छत पर लगी ग्रिलें भी उखाड़ दी। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर वहां से भाग गए।
सुनील कुमार ने बताया कि उसके मोहल्ल में उक्त युवक नशा तस्करी करते हैं जबकि वह समाज सेवी होने के नाते अन्य लोगों संग मिलकर नशा तस्करी का विरोध करता है इसलिए उक्त लोगों ने उसके घर पर हमला किया है। इस बारे में थाना प्रभारी ने कहा कि घायल के बयान दर्ज कर हमलावरों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
करीब तीन घंटे तक चली गुंडागर्दी के दौरान मोहल्ले के लोग घरों में दुबके रहे। हमलावरों ने घर का पूरा सामान तोड़ दिया और घर के बाहर खड़ी स्कूटी को भी तहस नहस कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में उपचाराधीन संत नगर निवासी सुनील ने बताया कि 6 अक्तूबर की रात को उसका बेटा जब गली से गुजर रहा था तो कुछ नशेड़ी युवकों ने उसे मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया था। उसने इसकी पुलिस को सूचना दी थी और बेटे को अस्पताल में दाखिल करवाकर एमएलआर भी कटवाई थी लेकिन पुलिस ने हमलावर युवकों पर कोई कार्रवाई नहीं की थी।
इसी बात की रंजिश रखते हुए उक्त युवक बुधवार देर रात को अपने साथियों सहित हथियार लेकर आए और घर में घुसकर मारपीट व पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान हमलावर युवकों ने घर में रखे फ्रिज, एसी, टीवी, वाशिंग मशीन, रसोई का सामान आदि सब कुछ तोड़ दिया यहां तक कि घर की छत पर लगी ग्रिलें भी उखाड़ दी। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर वहां से भाग गए।
सुनील कुमार ने बताया कि उसके मोहल्ल में उक्त युवक नशा तस्करी करते हैं जबकि वह समाज सेवी होने के नाते अन्य लोगों संग मिलकर नशा तस्करी का विरोध करता है इसलिए उक्त लोगों ने उसके घर पर हमला किया है। इस बारे में थाना प्रभारी ने कहा कि घायल के बयान दर्ज कर हमलावरों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।