{"_id":"696a3838e5bbdc40420eacfb","slug":"after-spending-28-lakh-rupees-to-send-his-wife-to-canada-husband-betrayed-by-her-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"धोखेबाज पत्नी: पति ने पढ़ाया-लिखाया... नर्सिंग और आईलेट्स तक करवाई, 28 लाख रुपये किए खर्च, फिर मिला धोखा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
धोखेबाज पत्नी: पति ने पढ़ाया-लिखाया... नर्सिंग और आईलेट्स तक करवाई, 28 लाख रुपये किए खर्च, फिर मिला धोखा
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजपुर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 16 Jan 2026 06:38 PM IST
विज्ञापन
सार
शादी के बाद पंजाब से कनाडा जाने के लिए पति ने पहले पत्नी पढ़ाया-लिखाया और उसे विदेश भेज दिया, ताकि बाद में पत्नी उसे भी वहां बुला ले। पति ने 28 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन कनाडा पहुंचते ही पत्नी ने पति को धोखा दे दिया।
पति-पत्नी (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : सोशल मीडिया (फ्रीपिक)
विज्ञापन
विस्तार
पति ने पत्नी के पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठाया। यहां तक कि उसे नर्सिंग व आईलेट्स करवाई, लेकिन इसके बदले में पति को धोखा मिला। पति ने पत्नी को लगभग 28 लाख रुपये खर्च कर कनाडा भेजा और वहां पहुंचते ही पत्नी ने अपना असली रंग दिखाया। महिला विदेश पहुंचते ही पति को भूल गई और उससे रिश्ता तक तोड़ दिया। मामला पंजाब के फिरोजपुर जिले का है। पीड़ित पति और उसके परिवार के लोगों ने पुलिस को शिकायत देकर इंसाफ की मांग की है। थाना घल्लखुर्द पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पत्नी बबलदीप कौर समेत दो लोगों (मां और भाई) के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
बेअंत सिंह निवासी गांव माना सिंह वाला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके बेटे कमलजीत सिंह की शादी बबलदीप कौर के साथ हुई। उन्होंने बबलदीप कौर को नर्सिंग और आईलेट्स करवाकर विदेश भेजने के लिए पूरे दस्तावेज तैयार करवाए। पहले उसकी फाइल ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए लगाई गई। किसी कारण उसमें ऑब्जेक्शन लगे और आस्ट्रेलिया नहीं जा सकी। इस कार्य पर उनका लगभग 12 लाख 50 हजार रुपये खर्च हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके बाद बबलदीप कौर की मां शरणजीत कौर और भाई राजवीर सिंह के कहने पर बबलजीत की फाइल कनाडा के लिए लगाई। इन सभी कार्य पर लगभग 28 लाख रुपये खर्च हुए। जैसे ही बबलदीप कनाडा पहुंची, उसने पति का फोन उठाना बंद कर दिया और उसे कनाडा नहीं बुलाया। इस संबंधी पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जांच करने के बाद आरोपी बबलदीप कौर और उसके पिता जगदेव सिंह वासी वाडा जैद (माछी बुगरा) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।