सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   All four accused in Golu Pandit murder case in Abohar are on four-day police remand

गोलू पंडित हत्याकांड: चारों आरोपी चार दिन के पुलिस रिमांड पर, गग्गी बोला- पुलिस एनकाउंटर कर सकती है

संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 12 Dec 2025 04:05 PM IST
सार

पंजाब के अबोहर में कोर्ट परिसर में  आकाश उर्फ गोलू पंडित हत्या मामले में चारों आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मुख्य आरोपी गगनदीप उर्फ गग्गी ने अपनी जान को खतरा बताया है। उसे डर है कि पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। 

विज्ञापन
All four accused in Golu Pandit murder case in Abohar are on four-day police remand
मृतक गोलू पंडित के परिवार वालों ने दिया धरना। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अबोहर में वीरवार को कोर्ट परिसर में आकाश उर्फ गोलू पंडित (25) की दिनदहाड़े गोलियां माकर कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों गिरफ्तार किया है। चारों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने चारों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। 

Trending Videos


अदालत में पेश करने से पहले आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां मुख्य आरोपी गगनदीप उर्फ गग्गी ने कहा कि उसे पुलिस से खतरा है। उसने आशंका जताई कि पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। उसके परिजनों ने भी यही अंदेशा व्यक्त करते हुए कहा कि बेटे से बड़ी गलती हुई है। सजा कानून के अनुसार मिले, लेकिन पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इधर, गोलू पंडित की हत्या के विरोध में मृतक के परिजनों व अन्य लोगों ने अबोहर के सरकारी अस्पताल के मुख्य द्वार को बंद कर धरना लगा दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि गोलू के नामजद हत्यारोपी उन्हें और उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं, जबकि पुलिस प्रशासन ने उनकी सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं किया है। मृतक के पिता ने मांग की कि पुलिस तुरंत उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करवाए और परिवार की सुरक्षा के लिए असलहा लाइसेंस जारी किया जाए।

धरने की सूचना मिलने पर एसपी और डीएसपी सुखविंदर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है और उन्हें आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। असलहा लाइसेंस की मांग को लेकर उन्होंने उच्चाधिकारियों से बातचीत का भरोसा दिया। आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने दोपहर करीब 2 बजे धरना समाप्त कर दिया। इसके बाद गोलू पंडित के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। बता दें कि इस हत्या के मामले में पुलिस ने करीब 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनमें गगनदीप उर्फ गग्गी, अर्श लाहौरिया, गोगी बिश्रोई और साहिल को वीरवार रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

गग्गी ने वीडियो वायरल कर ली थी हमले की जिम्मेदारी 
कोर्ट में मौजूद चश्मदीदों के अनुसार आकाश अपने दो साथियों के साथ पेशी पर आया था। जैसे ही वह पेशी के बाद वापस जाने के लिए कार में बैठने लगा, कोर्ट परिसर में पहले से ही मौजूद हमलावरों ने उसपर गोलियां बरसा दीं और आरोपी मौके से भाग गए। आकाश को तीन से चार गोलियां लगीं जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गग्गी ने वीडियो वायरल कर हमले की जिम्मेदारी ली है। 

कानून व्यवस्था चरमराई: संदीप
विधायक संदीप जाखड़ ने कोर्ट परिसर में गोलीबारी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह घटना एसडीएम और एसपी कार्यालय के बिल्कुल पास में हुई है जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठते हैं। उन्होंने पांच महीने पहले व्यापारी संजय वर्मा की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि उस मामले के मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। विधायक ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दखलंदाजी के चलते पंजाब पुलिस निष्क्रिय हो चुकी है जिस वजह से अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed