{"_id":"6865506e11ce7f602e093bb7","slug":"brother-was-angry-with-sister-love-marriage-he-shoot-died-her-in-moga-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: भाई ने बहन को गोलियों से भूना, तीन साल से मौके की तलाश में था... लंगर हॉल में पहुंचा और कर दी हत्या","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: भाई ने बहन को गोलियों से भूना, तीन साल से मौके की तलाश में था... लंगर हॉल में पहुंचा और कर दी हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 02 Jul 2025 10:21 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के मोगा के गांव दलेवाला में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां एक भाई ने अपनी बहन की गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी तीन साल से मौके की तलाश में था। पुलिस ने आरोपी को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया है।

मृतका की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद

विस्तार
पंजाब के मोगा में भाई ने बहन को गोलियों से भून डाला। आरोपी ने सरेआम लोगों के सामने बहन की गोलियां मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार देर शाम की है। मोगा के गांव दलेवाला में यह दिल दहला देने वाली घटना हुई है। आरोपी भाई तीन से बहन को मारने के लिए मौके की तलाश कर रहा था। मृतका की पहचान सिमरन कौर (23) के तौर पर हुई है। वहीं आरोपी हरमनप्रीत सिंह है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतका शव कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा गया है। वीरवार को पोस्टमार्टम होगा।
विज्ञापन
Trending Videos
दरअसल, गांव दलेवाला की रहने वाली 23 वर्षीय सिमरन कौर ने तीन साल पहले अपने ही गांव के युवक इंद्रजीत से लव मैरिज की थी। सिमरन ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी। इस शादी से सिमरन का परिवार और खास रूप से उसका भाई हरमनप्रीत नाराज था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को गांव में एक धार्मिक समागम चल रहा था, जिसमें सिमरन कौर लंगर में रोटियां बना रही थी। तभी उसका भाई हरमनप्रीत वहां पहुंचा और लंगर हॉल में सिमरन के सिर पर दो गोलियां दाग दी। सिमरन की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोट ई शेखा पुलिस और धर्मकोट के डीएसपी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी हरमनप्रीत सिंह को पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिमरन की सास गुरदीप कौर ने बताया कि सिमरन लंगर में रोटी बना रही थी तभी पीछे से सिमरन का भाई हरमन लंगर हॉल में आया और उसने उसे गोलियां मार दी। उसने कहा कि हरमन को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, उसने बेटे का घर उजाड़ दिया। डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह ने बताया कि मोगा के गांव दलेवाला में आज देर शाम हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोगा सिविल अस्पताल भेज दिया है।