सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Contract marriage husband spent Rs 33 lakh to send her wife Punjab to Canada after she cheated him

Punjab: कॉन्ट्रैक्ट मैरिज... IELTS पास लड़की से शादी, पति ने 33 लाख खर्च कर भेजा कनाडा और फिर मिला धोखा

संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 27 Oct 2025 12:24 PM IST
विज्ञापन
सार

रायकोट सदर पुलिस ने ससुराल से 33 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी में मोगा के गांव धूलकोट निवासी युवती हरमनप्रीत कौर, उसकी मां करमजीत कौर और पिता रंजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Contract marriage husband spent Rs 33 lakh to send her wife Punjab to Canada after she cheated him
पत्नी ने पति को दिया धोखा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब से कनाडा गया नई नवेली दुल्हन ने पति को ठुकरा दिया। आरोप है कि लड़की को विदेश भेजने के लिए ससुरालियों ने 33 लाख रुपये खर्च किए थे। कनाडा पहुंचने के बाद लड़की ने पति से रिश्ता ही तोड़ दिया। 



रायकोट सदर पुलिस ने ससुराल से 33 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी में मोगा के गांव धूलकोट निवासी युवती हरमनप्रीत कौर, उसकी मां करमजीत कौर और पिता रंजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। दविंदर सिंह निवासी बोपाराय खुर्द ने मामले में जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस प्रमुख एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता को 12 अगस्त को शिकायत की थी। एसएसपी के आदेश पर केस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दविंदर सिंह ने शिकायत में बताया कि वे अपने बेटे लवप्रीत सिंह को कनाडा भेजने के लिए आईलेट्स पास लड़की की तलाश कर रहे थे। वे कॉन्ट्रैक्ट मैरिज के जरिये बेटे को कनाडा भेज पीआर करवाना चाहते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात हरमनप्रीत कौर और उनके परिवार के साथ हुई। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट मैरिज का एग्रीमेंट कर लिया। इसके अनुसार उन्हें हरमनप्रीत कौर को कनाडा भेजने का पूरा खर्च उठाना था। बदले में वह लवप्रीत सिंह को कनाडा बुलाकर पीआर करवाती। 

14 मार्च 2023 को लवप्रीत सिंह की शादी हरमनप्रीत कौर के साथ हो गई। 28 दिसंबर 2023 को हरमनप्रीत कौर कनाडा चली गई। इसके बाद बार-बार कहने के बावजूद उसने लवप्रीत को कनाडा नहीं बुलाया। न ही उनके 33 लाख रुपये वापस किए। साथ ही उसने फोन पर बात तक करनी बंद कर दी। 

मामले को लेकर थाना सदर के प्रभारी कुलविंदर सिंह ने कहा कि हरमनप्रीत कौर कनाडा में है। उसकी मां करमजीत कौर और पिता रंजीत सिंह को गिरफ्तार करने के कानूनी प्रक्रिया के तहत नोटिस भेजे जा रहे हैं। हरमनप्रीत के कनाडा के पते पर भी नोटिस भेजा जा रहा है। इसमें भारतीय दूतावास को कनाडा में भी शिकायत भेजी जा रही है। कनाडा दूतावास की भी मदद ली जाएगी। केस की जांच सब इंस्पेक्टर लखवीर सिंह को सौंप दी गई हैं। पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed