{"_id":"6915d2b6ddb2e81c9b01e3a6","slug":"dead-body-of-young-man-found-on-third-floor-of-barnala-civil-hospital-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: नौकरी की तलाश में घर से निकला गुरमुख नहीं लौटा... बरनाला के अस्पताल की तीसरी मंजिल पर मिली लाश","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: नौकरी की तलाश में घर से निकला गुरमुख नहीं लौटा... बरनाला के अस्पताल की तीसरी मंजिल पर मिली लाश
संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 13 Nov 2025 06:14 PM IST
सार
पंजाब के बरनाला के सिविल अस्पताल की तीसरी मंजिल पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की पहचान गुरमुख सिंह के तौर पर हुई है जो 13 दिन पहले नौकरी की तलाश में घर से निकला था।
विज्ञापन
मृतक की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरनाला के सरकारी अस्पताल की तीसरी मंजिल पर युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान बरनाला के भदौड़ विधानसभा हलके के गांव कोठे सुखपुरा के रहने वाले गुरमुख सिंह (26) पुत्र जगराज सिंह के रूप में हुई है। गुरमुख एक नवंबर को नौकरी की तलाश में घर से निकला था।
Trending Videos
अस्पताल के सफाई कर्मचारी जब तीसरी मंजिल पर पहुंचे तो वहां बदबू आ रही थी। वहां जाकर देखा तो युवक का शव पड़ा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव के सरपंच ने बताया कि गुरमुख सिंह बीए पास था। पिछले साल उसकी शादी हुई थी। उसकी मां का तीन साल पहले और दादी का तीन महीने पहले देहांत हो गया था। बेरोजगार होने के कारण वह नौकरी की तलाश में अपने प्रमाण पत्र लेकर घर से चला जाता था और कई दिनों बाद घर लौटता था। गुरमुख सिंह एक नवंबर को घर से निकला था और वापस घर नहीं लौटा।
एसएमओ बरनाला डॉ. इंदु बांसल ने बताया कि अस्पताल की तीसरी मंजिल के अंदर से आ रही दुर्गंध के कारण अस्पताल स्टाफ को इसकी जानकारी मिली, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। डीएसपी सतवीर सिंह बैंस ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।