{"_id":"68a4691c219f9e2bbe09248b","slug":"husband-shot-his-wife-three-times-and-killed-her-in-bathinda-2025-08-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Crime: पति ने खेला खूनी खेल... पत्नी पर दागीं तीन गोलियां, इतनी सी बात को लेकर रखता था खुनस","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab Crime: पति ने खेला खूनी खेल... पत्नी पर दागीं तीन गोलियां, इतनी सी बात को लेकर रखता था खुनस
संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 19 Aug 2025 06:10 PM IST
विज्ञापन
सार
पति ने पत्नी को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से एक के बाद एक तीन गोलियां मारी और उसकी हत्या कर फरार हो गया। आरोपी पत्नी से खुनस रखता था। इसलिए उसने पत्नी की हत्या कर दी।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के बठिंडा में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां एक पति ने पत्नी की एक के बाद एक तीन गोलियां मार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी ने छोटी सी बात को लेकर पत्नी की हत्या कर दी। बठिंडा जिले के गांव पक्का कलां में मंगलवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन गोलियां मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

Trending Videos
मृतका की पहचान जसप्रीत कौर के तौर पर हुई है। वहीं वारदात के बाद आरोपी पति जगसीर सिंह मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना संगत की पुलिस पार्टी एवं डीएसपी आर मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मृतका के परिजनों के बयान पर आरोपी पति जगसीर सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएसपी आर हरजीत सिंह ने बताया कि जगसीर सिंह की शादी जसप्रीत कौर के साथ कई वर्ष पहले हुई थी। जसप्रीत अपने पति से करीब 5-6 साल उम्र में बड़ी थी। इस बात को लेकर वह पत्नी से खुनस रखता था। जगसीर सिंह अकसर पत्नी जसप्रीत के साथ मारपीट करता था और दोनों पक्षों में कई बार पंचायतें भी हुई थी।
मंगलवार को सुबह जसप्रीत कौर घर पर मौजूद थी। तभी आरोपी जगसीर सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से उसे तीन गोलियां मार दी और खुद फरार हो गया। महिला को उपचार के लिए ग्रामीणों ने एम्स में दाखिल करवाया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान दर्ज करके आरोपी पति जगसीर सिंह के खिलाफ थाना संगत में हत्या का केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी के पास अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर था। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है। जिसको पुलिस जल्दी गिरफ्तार करके वारदात के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद करेगी।