सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Nihangs brutally beat up a medical store owner in Moga

Video: मोगा में निहंगों ने मेडिकल स्टोर मालिक को जमकर पीटा... दुकान के भीतर जड़े थप्पड़ पर थप्पड़

संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 27 Oct 2025 03:18 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब के मोगा में निहंगों ने एक मेडिकल स्टोर मालिक को जमकर पिटाई कर दी। दुकान के भीतर उसे कई थप्पड़ जड़े। इसके बाद उसे दुकान से बाहर निकाल कर भी पीटा। घटना का वीडियो सामने आया है। 

Nihangs brutally beat up a medical store owner in Moga
मेडिकल स्टोर मालिक से मारपीट। - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के मोगा शहर के चड़ीक रोड बाईपास स्थित एक मेडिकल स्टोर मालिक की निहंग सिंहों ने जमकर पिटाई कर दी। मेडिकल स्टोर मालिक की पिटाई का वीडियो लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि निहंग सिंह मेडिकल स्टोर मालिक की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं। 



बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर मालिक तजिंदर सिंह नशे की गोलियां बेचता है। ऐसे में निहंग सिंहों ने उसे पहले भी चेतावनी दी थी, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वीडियो वायरल होने के बाद मोगा पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मेडिकल स्टोर बंद पाया गया। इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने स्टोर को सील कर दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जानकारी के अनुसार इससे पहले भी मेडिकल स्टोर से संबंधित एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें निहंग सिंहों ने कुछ नशे के कैप्सूल बरामद किए थे। उस समय थाना सिटी साउथ मोगा में मेडिकल स्टोर के मालिक तजिंदर सिंह पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी किया था। निहंग सिंहों ने उस वक्त मेडिकल स्टोर मालिक को चेतावनी दी थी कि वह नशे की गोलियां बेचना बंद करे, लेकिन कथित तौर पर उसने फिर से वही काम शुरू कर दिया, जिसके चलते यह घटना हुई। 



वहीं, पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर 4-5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।

ड्रग इंस्पेक्टर सोनिया गुप्ता ने बताया कि डीएसपी गुरप्रीत सिंह के निर्देश पर मेडिकल स्टोर की चेकिंग की जानी थी। इस दौरान कटारिया मेडिकल स्टोर के मालिक तजिंदर सिंह से फोन पर बात हुई, लेकिन उन्होंने बताया कि वह किसी कारणवश मौके पर नहीं आ सकते। इसी कारण विभाग की ओर से फिलहाल मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। जैसे ही मालिक उपस्थित होंगे, सील खोलकर स्टोर की पूरी जांच की जाएगी।

डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक मेडिकल स्टोर के मालिक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। इसी के आधार पर पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। जब वे पहुंचे तो दुकान बंद पाई गई, जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर की ओर से दुकान को सील कर दिया गया। पुलिस की ओर से बताया गया कि मेडिकल स्टोर के मालिक के साथ हुई मारपीट के मामले में वायरल वीडियो के आधार पर 4-5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। लोगों से अपील की है कि यदि कहीं नशा बेचा जा रहा हो तो इसकी सूचना पुलिस को दें, खुद कानून हाथ में न लें। पुलिस ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed