{"_id":"6947c24634b91583d70f1e80","slug":"nursing-student-arrested-for-helping-wife-accused-in-gurwinder-murder-case-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुरविंदर हत्याकांड:दोस्ती निभाना नर्सिंग छात्रा को पड़ा महंगा, वीरइंद्र कौर गिरफ्तार, सहेली ने की थी पति हत्या","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
गुरविंदर हत्याकांड:दोस्ती निभाना नर्सिंग छात्रा को पड़ा महंगा, वीरइंद्र कौर गिरफ्तार, सहेली ने की थी पति हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, फरीदकोट (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 21 Dec 2025 03:18 PM IST
सार
फरीदकोट में पत्नी ने अपने आशिक के लिए अपना ही सुहाग उजाड़ दिया था। घटना गांव सुखणवाला की है। इस मामले में हत्या की आरोपी पत्नी की सहेली को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
नर्सिंग छात्रा को गिरफ्तार कर साथ ले जाती पुलिस।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
फरीदकोट में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाले पत्नी और उसके आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरीदकोट के गांव सुखणवाला में 28-29 नवंबर को गुरविंदर सिंह की हत्या हुई थी। हालांकि मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी कनाडा डिपोर्ट रूपिंदर कौर उसके प्रेमी हरकंवलप्रीत सिंह और उसके दोस्त विश्वजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब इस मामले में चौथी गिरफ्तारी हुई है। मामले में एक नर्सिंग छात्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान स्थानीय मोहल्ला खोखरां निवासी वीरइंद्र कौर के रूप में हुई है। वह मोगा के एक कॉलेज की नर्सिंग छात्रा है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, वीरइंद्र कौर हत्याकांड की मुख्यारोपी रूपिंदर कौर (मृतक गुरविंदर सिंह की पत्नी) की सहेली है। उस पर गुरविंदर की हत्या की साजिश की जानकारी होने के बावजूद इसे छिपाने का आरोप है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरविंदर सिंह की हत्या 28 नवंबर की रात को गांव सुखणवाला स्थित उसे घर में की गई थी। पुलिस जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर सबसे पहले मृतक की पत्नी रूपिंदर कौर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसके प्रेमी हरकंवलप्रीत सिंह और उसके दोस्त विश्वजीत कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल की गई कार और वारदात को लूट का रूप देने के लिए घर से गायब किए गए सोने के गहने भी बरामद किए गए। तीनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि गुरविंदर हत्याकांड की चौथी आरोपी वीरइंद्र कौर को जांच के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। वीरइंद्र कौर मुख्यारोपी रूपिंदर कौर की 12वीं कक्षा तक सहपाठी रही है। वीरइंद्र कौर को गुरविंदर की हत्या की साजिश के बारे में जानकारी थी जिसे उसने छिपा कर रखा।