{"_id":"693be979be101a641100df0e","slug":"one-kg-39-grams-of-heroin-recovered-from-car-in-barnala-three-arrested-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"बरनाला में नशे की खेप पकड़ी: कार में चिट्टा लेकर जा रहे तस्करों को दबोचा, तीन गिरफ्तार, करोड़ों का नशा बरामद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
बरनाला में नशे की खेप पकड़ी: कार में चिट्टा लेकर जा रहे तस्करों को दबोचा, तीन गिरफ्तार, करोड़ों का नशा बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 12 Dec 2025 03:38 PM IST
सार
पंजाब के बरनाला में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
आरोपियों के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरनाला में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। बरनाला-मोगा हाइवे पर सीईए स्टाफ ने कार सवार दो लोगों से एक किलो 39 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके बाद आरोपियों के तीसरे साथी को भी पकड़ा। आरोपियों की पहचान गोबिंद सिंह, हरप्रीत सिंह और संदीप सिंह तीनों बरनाला के रहने वाले हैं।
Trending Videos
एसएसपी बरनाला ने बताया सीईए स्टाफ के इंचार्ज बलजीत सिंह को इनफार्मेशन मिली थी, जिसके आधार पर बरनाला–मोगा नेशनल हाईवे पर नाका लगाकर एक कार को रोका गया। कार में सवार दो व्यक्तियों की जब तलाशी ली गई, तो कार से 1 किलो 39 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इस संबंध में सिटी बरनाला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया यह कोई साधारण तस्करी नहीं, बल्कि नशा तस्करी रैकेट था, जिसका सप्लाई नेटवर्क केवल बरनाला ही नहीं, बल्कि संगरूर, पटियाला और मोगा तक फैला हुआ है। बरामद हेरोइन पर मौजूद विशेष मार्किंग और ट्रेड निशानों के आधार पर पुलिस को शक है कि इसकी सप्लाई बार्डर एरिया से हुई है। सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक आरोपी गोबिंद सिंह के खिलाफ पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि संदीप पर एक मामला दर्ज है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि आगे और पीछे के लिंक की पहचान की जा सके और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके। पुलिस का कहना है कि बरामदगी करोड़ों रुपये की बताई जा रही है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।