सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   One kg 39 grams of heroin recovered from car in Barnala three arrested

बरनाला में नशे की खेप पकड़ी: कार में चिट्टा लेकर जा रहे तस्करों को दबोचा, तीन गिरफ्तार, करोड़ों का नशा बरामद

संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 12 Dec 2025 03:38 PM IST
सार

पंजाब के बरनाला में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।

विज्ञापन
One kg 39 grams of heroin recovered from car in Barnala three arrested
आरोपियों के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरनाला में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। बरनाला-मोगा हाइवे पर सीईए स्टाफ ने कार सवार दो लोगों से एक किलो 39 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके बाद आरोपियों के तीसरे साथी को भी पकड़ा। आरोपियों की पहचान गोबिंद सिंह, हरप्रीत सिंह और संदीप सिंह तीनों बरनाला के रहने वाले हैं। 

Trending Videos


एसएसपी बरनाला ने बताया सीईए स्टाफ के इंचार्ज बलजीत सिंह को इनफार्मेशन मिली थी, जिसके आधार पर बरनाला–मोगा नेशनल हाईवे पर नाका लगाकर एक कार को रोका गया। कार में सवार दो व्यक्तियों की जब तलाशी ली गई, तो कार से 1 किलो 39 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इस संबंध में सिटी बरनाला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया यह कोई साधारण तस्करी नहीं, बल्कि नशा तस्करी रैकेट था, जिसका सप्लाई नेटवर्क केवल बरनाला ही नहीं, बल्कि संगरूर, पटियाला और मोगा तक फैला हुआ है। बरामद हेरोइन पर मौजूद विशेष मार्किंग और ट्रेड निशानों के आधार पर पुलिस को शक है कि इसकी सप्लाई बार्डर एरिया से हुई है। सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस के मुताबिक आरोपी गोबिंद सिंह के खिलाफ पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि संदीप पर एक मामला दर्ज है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि आगे और पीछे के लिंक की पहचान की जा सके और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके। पुलिस का कहना है कि बरामदगी करोड़ों रुपये की बताई जा रही है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed