{"_id":"6964c47850af8863370c1ad6","slug":"punjabi-singer-gulab-sidhu-targeted-in-attack-village-sarpanch-and-two-other-arrested-in-barnala-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"बरनाला में सरपंच गिरफ्तार: पंजाबी सिंगर पर हमले की प्लानिंग... हथियार भी मिले, गांव के मुखिया का वसूली गैंग","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
बरनाला में सरपंच गिरफ्तार: पंजाबी सिंगर पर हमले की प्लानिंग... हथियार भी मिले, गांव के मुखिया का वसूली गैंग
संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 12 Jan 2026 03:23 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के बरनाला में पुलिस ने गांव के सरपंच को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सरपंच ने वसूली गैंग बनाया हुआ था। आरोपियों से हथियार भी मिले हैं। आरोपी पंजाब सिंगर पर हमले की प्लानिंग कर रहे थे।
पुलिस हिरासत में सरपंच सहित तीनों आरोपी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाबी सिंगर गुलाब सिंह सिद्धू पर हमला करने की साजिश रच रहे सरपंच समेत तीन आरोपियों को बरनाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में गांव कोटदूना का सरपंच शामिल है। आरोपियों से गैर-कानूनी हथियार, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, स्विफ्ट कार सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
Trending Videos
एसएसपी बरनाला मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव कोटदूना का सरपंच बलजिंदर सिंह और उसके साथियों ने एक गैंग बनाया हुआ है, जो बिजनेसमैन और सेलिब्रिटी को धमकाकर उनसे रिश्वत वसूलता है। सूचना के अनुसार आरोपी मोगा-बरनाला बाईपास चौक के पास बैठकर एक सेलिब्रिटी पर हमला करने की योजना बना रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा और बलजिंदर सिंह, बलविंदर सिंह और गुरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल 32 बोर, एक मैगजीन, 32 बोर के तीन जिंदा कारतूस, एक डमी पिस्तौल, चार मोबाइल फोन, एक लकड़ी का डंडा और एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार बरामद की गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों की निशाने पर फरवाही के मशहूर पंजाबी सिंगर गुलाब सिंह सिद्धू थे। बताया गया कि सिंगर द्वारा सरपंचों के नाम पर गाए गए एक गाने को लेकर सरपंच बलजिंदर सिंह नाराज था और उसने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो डालकर सिंगर को धमकी भी दी थी। तीनों आरोपी सिंगर पर हमला कर अपनी पहचान बनाना चाहते थे, ताकि इसके बाद अन्य सेलिब्रिटी और बिजनेसमैन को डराकर उनसे मोटी रकम वसूली जा सके।
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल थाना सिटी-2 बरनाला में आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस गैंग के तार और किन-किन लोगों से जुड़े हो सकते हैं।