मौत को छूकर 'टक' से निकली ट्रेन: बंद फाटक के नीचे से घुसा दी बाइक... तभी आ गई ट्रेन और पलक झपकते ही...
मोगा के अकालसर रेलवे फाटक पर बड़ा उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन की चपेट में बाइक आ गई। अकालसर रेलवे फाटक से ट्रेन के गुजरने का समय था। फाटक को बंद कर दिया गया था।
विस्तार
पंजाब के मोगा में एक ऐसी घटना हुई है, जिसमें मौत को छूकर टक से वापस आना... बॉलीवुड फिल्म का यह डायलॉग बिल्कुल स्टीक बैठता है। मोगा के अकालसर रेलवे फाटक पर बड़ा उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन की चपेट में बाइक आ गई। अकालसर रेलवे फाटक से ट्रेन के गुजरने का समय था। फाटक को बंद कर दिया गया था। फाटक बंद होने के बावजूद दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फाटक पर पहुंचे और बाइक को फाटक के नीचे से घुसाकर ट्रैक को पार करने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन की रफ्तार काफी ज्यादा थी। बाइक सवार युवकों को कुछ समझ आता तब तक ट्रेन उनके नजदीक पहुंच गई और तेज रफ्तार ट्रेन ने मोटरसाइकिल टक्कर मार थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल कई फीट हवा में उछलकर दूर जा गिरी। मोटरसाइकिल के परखचे उड़ गए। गनीमत रही कि दोनों युवकों की जान बच गई।
हादसे के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना शुक्रवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे की है। रेलगाड़ी के पायलट ने तुरंत मामले की सूचना रेलवे पुलिस को दी। रेलवे पुलिस चौकी महिला इंचार्ज नरेश शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे।
नरेश शर्मा ने बताया मोटरसाइकिल को गलत ढंग से रेलवे लाइन क्रॉस करवाया जा रहा था। इतने में ट्रेन आ गई और मोटरसाइकिल टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। उस पर सवार दोनों युवक मौका पाकर फरार हो गए। आरपीएफ ने क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है। अब आरपीएफ पुलिस मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर फरार हुए दोनों युवकों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।