सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Two women arrested for sacrilege of Guru Granth Sahib in Faridkot

Punjab: फरीदकोट में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी; दो महिलाएं गिरफ्तार, गुरुद्वारा में आपस में भिड़ी थी दोनों

संवाद न्यूज एजेंसी, फरीदकोट (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 27 Nov 2025 05:24 PM IST
सार

पंजाब के फरीदकोट में गुरुद्वारा साहिब सिंह सभा में आपसी विवाद के चलते दो महिलाओं के झगड़े में पावन श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पांच अंग खंडित हो गए। पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया है। 

विज्ञापन
Two women arrested for sacrilege of Guru Granth Sahib in Faridkot
पुलिस हिरासत में दोनों महिलाएं। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

थाना सदर कोटकपूरा के गांव जलालेआना स्थित गुरुद्वारा साहिब सिंह सभा में आपसी विवाद के चलते दो महिलाओं के झगड़े में पावन श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पांच अंग खंडित हो गए। गुरुद्वारा कमेटी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। 

Trending Videos


गिरफ्तार महिलाओं की पहचान कुलदीप कौर पत्नी जुगराज सिंह और वीरां कौर पत्नी हरपाल सिंह के रूप में हुई है, जो दोनों गांव जलालेआना की ही निवासी हैं।

जानकारी के अनुसार वीरा कौर और कुलदीप कौर नामक दो महिलाएं अपने आपसी विवाद को सुलझाने और पावन ग्रंथ की शपथ लेने के लिए गुरुद्वारा साहिब पहुंची थीं। शपथ लेने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही दोनों के बीच फिर से बहस और झगड़ा शुरू हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में पावन श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पांच अंग खंडित हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी कोटकपूरा संजीव कुमार के नेतृत्व में थाना सदर कोटकपूरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आरोपी महिलाओं वीरा कौर और कुलदीप कौर के खिलाफ बेअदबी से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है। डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पावन स्वरूप की बेअदबी के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोनों आरोपी महिलाओं को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। फरीदकोट पुलिस ने कहा कि समाज में अमन-शांति बनाए रखने के लिए किसी भी व्यक्ति को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed