{"_id":"69283bf54ab714f47e07b6d3","slug":"two-women-arrested-for-sacrilege-of-guru-granth-sahib-in-faridkot-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: फरीदकोट में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी; दो महिलाएं गिरफ्तार, गुरुद्वारा में आपस में भिड़ी थी दोनों","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: फरीदकोट में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी; दो महिलाएं गिरफ्तार, गुरुद्वारा में आपस में भिड़ी थी दोनों
संवाद न्यूज एजेंसी, फरीदकोट (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 27 Nov 2025 05:24 PM IST
सार
पंजाब के फरीदकोट में गुरुद्वारा साहिब सिंह सभा में आपसी विवाद के चलते दो महिलाओं के झगड़े में पावन श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पांच अंग खंडित हो गए। पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
पुलिस हिरासत में दोनों महिलाएं।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
थाना सदर कोटकपूरा के गांव जलालेआना स्थित गुरुद्वारा साहिब सिंह सभा में आपसी विवाद के चलते दो महिलाओं के झगड़े में पावन श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पांच अंग खंडित हो गए। गुरुद्वारा कमेटी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान कुलदीप कौर पत्नी जुगराज सिंह और वीरां कौर पत्नी हरपाल सिंह के रूप में हुई है, जो दोनों गांव जलालेआना की ही निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार वीरा कौर और कुलदीप कौर नामक दो महिलाएं अपने आपसी विवाद को सुलझाने और पावन ग्रंथ की शपथ लेने के लिए गुरुद्वारा साहिब पहुंची थीं। शपथ लेने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही दोनों के बीच फिर से बहस और झगड़ा शुरू हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में पावन श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पांच अंग खंडित हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी कोटकपूरा संजीव कुमार के नेतृत्व में थाना सदर कोटकपूरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आरोपी महिलाओं वीरा कौर और कुलदीप कौर के खिलाफ बेअदबी से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है। डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पावन स्वरूप की बेअदबी के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोनों आरोपी महिलाओं को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। फरीदकोट पुलिस ने कहा कि समाज में अमन-शांति बनाए रखने के लिए किसी भी व्यक्ति को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।