{"_id":"68ecd788db3f22673f08b7a7","slug":"village-panch-and-his-brother-attacked-with-swords-in-moga-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: गांव के पंच और उसके भाई पर तलवारों से हमला, 20 हमलावरों ने बोला धावा, देखिए ये Video","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: गांव के पंच और उसके भाई पर तलवारों से हमला, 20 हमलावरों ने बोला धावा, देखिए ये Video
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 13 Oct 2025 04:14 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के मोगा में गांव के पंच और उसके भाई पर जानलेवा हमला हुआ है। 15 से 20 हमलावरों ने तलवार व तेजधार हथियारों से दोनों भाइयों पर हमला किया है, जिसमें पंच गंभीर घायल हुआ है।

घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
मोगा के गांव मालके में सोमवार सुबह करीब 15 से 20 हमलावरों ने दो सगे भाइयों पर तलवारों और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। दोनों भाइयों को घर से बाहर बुलाकर उन पर हमला किया गया है। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए गुरमीत सिंह और उनके बड़े भाई बिक्रम सिंह को मोगा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल गुरमीत सिंह गांव मालके के मौजूदा पंचायत सदस्य (पंच) हैं।

सूत्रों के अनुसार दोनों पक्ष आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही थाना समलसार की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जख्मी गुरमीत सिंह ने बताया कि उसकी किसी से भी कोई रंजिश नहीं है। वह गांव के मौजूदा सरपंच के साथ रहता है और गांव का पंच भी है। सोमवार सुबह उसे यह कहकर बुलाया गया कि बाहर कोई झगड़ा हो रहा है। जैसे ही वह अपने घर से थोड़ी दूर स्थित मिठाई की दुकान पर पहुंचा, तभी उस पर तलवारों से हमला कर दिया गया। जब उसका बड़ा भाई वहां आया तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया।
गुरमीत सिंह ने बताया कि मौजूदा सरपंच राजा और टीकू के बीच आपसी रंजिश चल रही है। दोनों पहले एक ही पार्टी से थे, लेकिन पंचायत चुनाव के समय अलग-अलग चुनाव लड़े। चुनाव में राजा सरपंच बन गया जबकि टीकू हार गया।
थाना प्रभारी एसएचओ कमलजीत सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह गांव मालके के सरपंच से सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने गांव के पंचायत सदस्य (पंच) और उसके भाई पर हमला कर दिया है। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। साथ ही, घटना की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। गुरमीत सिंह के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।