सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Village Panch and his brother attacked with swords in Moga

Punjab: गांव के पंच और उसके भाई पर तलवारों से हमला, 20 हमलावरों ने बोला धावा, देखिए ये Video

संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 13 Oct 2025 04:14 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब के मोगा में गांव के पंच और उसके भाई पर जानलेवा हमला हुआ है। 15 से 20 हमलावरों ने तलवार व तेजधार हथियारों से दोनों भाइयों पर हमला किया है, जिसमें पंच गंभीर घायल हुआ है। 

Village Panch and his brother attacked with swords in Moga
घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मोगा के गांव मालके में सोमवार सुबह करीब 15 से 20 हमलावरों ने दो सगे भाइयों पर तलवारों और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। दोनों भाइयों को घर से बाहर बुलाकर उन पर हमला किया गया है। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए गुरमीत सिंह और उनके बड़े भाई बिक्रम सिंह को मोगा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल गुरमीत सिंह गांव मालके के मौजूदा पंचायत सदस्य (पंच) हैं। 



सूत्रों के अनुसार दोनों पक्ष आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही थाना समलसार की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन




जख्मी गुरमीत सिंह ने बताया कि उसकी किसी से भी कोई रंजिश नहीं है। वह गांव के मौजूदा सरपंच के साथ रहता है और गांव का पंच भी है। सोमवार सुबह उसे यह कहकर बुलाया गया कि बाहर कोई झगड़ा हो रहा है। जैसे ही वह अपने घर से थोड़ी दूर स्थित मिठाई की दुकान पर पहुंचा, तभी उस पर तलवारों से हमला कर दिया गया। जब उसका बड़ा भाई वहां आया तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया।

गुरमीत सिंह ने बताया कि मौजूदा सरपंच राजा और टीकू के बीच आपसी रंजिश चल रही है। दोनों पहले एक ही पार्टी से थे, लेकिन पंचायत चुनाव के समय अलग-अलग चुनाव लड़े। चुनाव में राजा सरपंच बन गया जबकि टीकू हार गया। 

थाना प्रभारी एसएचओ कमलजीत सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह गांव मालके के सरपंच से सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने गांव के पंचायत सदस्य (पंच) और उसके भाई पर हमला कर दिया है। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। साथ ही, घटना की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। गुरमीत सिंह के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed