{"_id":"68f0b47878663737290249b1","slug":"dig-ropar-range-harcharan-bhullar-arrested-in-bribery-case-cbi-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीबीआई का बड़ा एक्शन: डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण भुल्लर गिरफ्तार, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीबीआई का बड़ा एक्शन: डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण भुल्लर गिरफ्तार, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 16 Oct 2025 04:07 PM IST
विज्ञापन
सार
डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण भुल्लर को रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर
- फोटो : ANI/File
विज्ञापन
विस्तार
सीबीआई ने डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण भुल्लर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, उन्हें मोहाली से पकड़ा गया है। सीबीआई ने रिश्वत की शिकायत मिलने पर ट्रैप लगाकर भुल्लर को गिरफ्तार किया। पता चला है कि भुल्लर पर पांच लाख रुपये महीना लेने का आरोप है। चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित घर पर टीम परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है भुल्लर के पास से एक डायरी मिली है, जिसमें मंथली का रिकॉर्ड मिला है।

Trending Videos
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई पिछले कुछ दिनों से भुल्लर पर नजर रख रही थी। आज ट्रैप लगाकर उन्हें पांच लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं भुल्लर को पकड़ने के बाद चंडीगढ़ और रोपड़ में उनके ठिकानों पर सीबीआई ने दबिश दी है। हालांकि अभी सीबीआई की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई है। कारोबारी की तरफ से डीआईजी के खिलाफ सीबीआई को शिकायत दी गई थी। शिकायत के बाद सीबीआई ने ट्रैप लगाकर उन्हें दबोचा है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सीबीआई टीम ने उन्हें कहां से पकड़ा है। इस हाई प्रोफाइल मामले से पंजाब पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। सीबीआई जल्द ही डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को अदालत में पेश कर सकती है।