सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Flood in Punjab PM Narendra Modi visit flood affected areas schools opened from today

Punjab: पीएम मोदी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सर्वेक्षण के लिए दिल्ली से रवाना, सीएम बोले-राहत पैकेज की उम्मीद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 09 Sep 2025 11:11 AM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब में बाढ़ के कारण अब तक 23,015 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। 123 राहत शिविरों में 5,416 लोग ठहरे हुए हैं।

Flood in Punjab PM Narendra Modi visit flood affected areas schools opened from today
पंजाब में बाढ़ - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब में बाढ़ के कारण अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। 15 जिलों में 3.87 लाख लोग व 4.56 लाख एकड़ फसल बाढ़ से प्रभावित हुई है। पंजाब सरकार की तरफ से बाढ़ के कारण को लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। पानी कम होने के साथ ही सर्वे में नुकसान के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। राज्य ने केंद्र सरकार को पूरे नुकसान की फाइनल रिपोर्ट सबमिट करनी है।

loader
Trending Videos

बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण करेंगे मोदी, अफसरों-आपदा मित्रों से मिलेंगे

बाढ़ पीड़ितों का दर्द समझने और स्थिति का जायजा लेने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब पहुंचेंगे। वे पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो चुके हैं। मोदी ने कहा किसंकट की इस घड़ी में बाढ़ ग्रस्त लोगों के साथ केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। वे दोपहर करीब तीन बजे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इससे बाद वे हिमाचल प्रदेश में भी बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करेंगे।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब आ रहे हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं। मेरी तबीयत ठीक नहीं है, वरना मैं स्वयं आकर उन्हें सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करवाता। मैं उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री पंजाब और पंजाबियों को इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कोई अच्छा पैकेज या घोषणा करके जाएंगे।
 

हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम शाम लगभग सवार चार बजे गुरदासपुर पहुंचेंगे। जहां वे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाढ़ के हालातों पर चर्चा करेंगे और जमीनी स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। वे गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र टीम से भी बातचीत करेंगे। पीएम के इस दौरे का मकसद इस कठिन समय में पंजाब के लोगों की सहायता के लिए राहत और पुनर्वास प्रयासों की बारीकी से निगरानी करना है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में जिसका खेत उसकी रेत पॉलिसी लागू: कैबिनेट में फैसला, फसल बर्बादी पर प्रति एकड़ 20 हजार का मुआवजा

20 हजार करोड़ के पैकेज की मांग

पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी से 20 हजार करोड़ के अंतरिम राहत पैकेज की मांग की है। वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वागत है और सरकार उम्मीद करती है कि वो आपदाग्रस्त राज्य के लिए दिल खोलकर राहत पैकेज का एलान करेंगे।

सरकार की मांग है कि वे पंजाब का पुराना 60 हजार करोड़ का बकाया भी रिलीज करवा दें ताकि बाढ़ की मार झेल रहे पंजाबियों की मदद की जा सके। उधर शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह वड़िंग ने भी पीएम से राहत पैकेज की मांग की है।

वहीं विधानसभा अध्यक्ष कुलतार संधवां ने कहा कि अफगान तालिबान से छुटकारा पाने के बाद, प्रधानमंत्री को अब अपने देश के बाढ़ग्रस्त पंजाब की याद आई है। ऐसा न हो कि प्रधानमंत्री भी केंद्रीय कृषि मंत्रियों की तरह फोटो खिंचवाकर वापस चले जाएं। पहले पंजाब का 60 हजार करोड़ रुपये का बकाया चुकाया जाए। पंजाब को 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है, जिसके लिए राहत पैकेज भी दिया जाना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

नुकसान का आकलन जारी

राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि घरों और पशुधन के नुकसान का आकलन जारी है, जो पानी घटने के बाद ही स्पष्ट होगा। पिछले 24 घंटे में 77 और लोगों को रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए सेना ने लगभग 30 हेलिकॉप्टर लगाए हैं जबकि बीएसएफ, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें जमीनी स्तर पर सहायता प्रदान कर रही हैं।

स्कूल खुले, कक्षाएं आज से लगेंगी

लंबे समय से बंद पड़े स्कूलों को सोमवार को खोल दिया गया। विद्यार्थी मंगलवार से स्कूल पहुंचेंगे। सोमवार को स्कूल स्टाफ ने स्कूलों में सफाई करवाई। स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्कूल परिसरों में फोगिंग करवा रही हैं ताकि बच्चों का डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों से बचाव हो सके।

होशियारपुर में कल से खुलेंगे सरकारी स्कूल

होशियारपुर की उपायुक्त आशिका जैन ने कहा कि हाल में हुई भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित जिले के 14 सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इनमें पांच उच्च प्राथमिक और नौ प्राथमिक स्कूल शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अन्य सभी सरकारी स्कूल 10 सितंबर से खुलेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रभावित स्कूल तभी खोले जाएंगे जब भवन, सड़क संपर्क और अन्य बुनियादी सुविधाएं सुरक्षित पाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed