सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Flood in Punjab Rivers changed course flood areas increased comprehensive rescue project

पंजाब में नया खतरा: दरियाओं ने स्वरूप बदला, बढ़ गया बाढ़ क्षेत्र; बचाव के लिए अब व्यापक परियोजना होगी तैयार

मोहित धुपड़, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 18 Sep 2025 07:45 AM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब में इस बार बाढ़ की वजह से दरियाओं के बांधों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है। हालांकि विभाग इसका सर्वे करवा रहा है मगर इस आपदा के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इन दरियाओं के बाढ़ क्षेत्र में अपेक्षाकृत काफी इजाफा हो गया, जिस वजह से नुकसान का दायरा भी काफी बढ़ गया।

Flood in Punjab Rivers changed course flood areas increased comprehensive rescue project
पंजाब में बाढ़ - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब में बाढ़ की भीषण त्रासदी ने यहां बसने वाले बाशिंदों के लिए जहां एक ओर बड़ी आफत खड़ी कर दी है वहीं दूसरी ओर सूबे में बहने वाले दरियाओं का बाढ़ क्षेत्र भी काफी बढ़ गया है, जो भावी खतरों के मद्देनजर चिंता का विषय है। ये वही दरिया हैं, जिनके उफान ने पंजाब में खूब तबाही मचाई है।
loader


भले ही पानी पहाड़ों का था मगर बाढ़ की वजह से पंजाब में इन दरियाओं ने अपना स्वरूप ही बदल लिया है। इस आपदा के बाद पंजाब का जल स्रोत विभाग अब इस चिंतन मंथन में जुट गया है कि आखिरकार सूबे को इस तरह के भावी खतरों से कैसे महफूज रखा जाए। पंजाब सरकार भी इसे बड़ी चुनौती मान रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर बनेंगी परियोजनाएं

भविष्य में पंजाब को बाढ़ जैसी आपदा से बचाने के लिए जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर परियोजनाएं तैयार करनी पड़ेंगी, क्योंकि सरकार का दावा है कि इस बार आई बाढ़ पंजाब के इतिहास में सबसे बड़ी त्रासदी है। पंजाब में सतलुज, ब्यास, रावी, घग्गर व इनकी सहायक नदियों के इर्द-गिर्द करीब 900 किलोमीटर लंबे धुस्सी बांध हैं। इनमें 226 किलोमीटर सतलुज, 164 किलोमीटर रावी, 104 किलोमीटर ब्यास और लगभग 100 किलोमीटर घग्गर के किनारों पर बने हुए हैं। 

इनके अलावा सहायक नदियों और नालों के आसपास भी 300 किलोमीटर से अधिक लंबे कच्चे बांध बने हुए हैं। इनमें से अधिकतर बांध 1950-60 के दशक में बनाए गए थे। मुख्यमंत्री भगवंत मान के अनुसार पंजाब को इस तरह के भावी खतरों से बचाने के लिए उन्होंने जल स्रोत विभाग के आला अफसरों को एक परियोजना तैयार के निर्देश दे दिए हैं। सरकार इसे लेकर खासी गंभीर और चिंतित है।

धुस्सी बांधों पर बनानी होंगी पक्की सड़कें : संत सीचेवाल

राज्यसभा सदस्य और पर्यावरणविद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि बाढ़ों से निजात पाने के लिए हमें दरियाओं के लिए बाढ़ क्षेत्र को छोड़ना होगा। जलवायु परिवर्तन से आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि धुस्सी बांधों को मजबूत करने के लिए इनके ऊपर पक्की सड़कों का निर्माण होना चाहिए और बांधों पर पेड़ लगाने पड़ेंगे। दरियाओं के किनारे सुनियोजित ढंग से वन क्षेत्र को बढ़ाना पड़ेगा। उनके अनुसार कुदरती आपदा से बचने के लिए हमें कुदरती उपाय ही करने होंगे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed