{"_id":"68f9df68b769247ae108a50a","slug":"hoshiarpur-police-encounter-with-accused-in-firing-case-one-injured-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hoshiarpur: फायरिंग के आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल; दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hoshiarpur: फायरिंग के आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल; दो गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, होशियारपुर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 23 Oct 2025 01:59 PM IST
विज्ञापन
सार
18 अक्तूबर को होशियारपुर के माहिलपुर कस्बे में एक सुनार की दुकान पर दो लोगों ने फायरिंग की थी, जिसके बाद होशियारपुर पुलिस अलर्ट हो गई थी।

होशियारपुर में मुठभेड़
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
होशियारपुर जिले के माहिलपुर थाने के तहत आने वाले गज्जर मैदूद गांव में होशियारपुर पुलिस ने दो लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी केशव और उसके पिता की होशियारपुर पुलिस को पिछले कई मामलों में तलाश थी।

Trending Videos
गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि पिछले हफ्ते महीलपुर में सुनार की दुकान पर गोलीबारी के आरोपी मोटरसाइकिल पर किसी वारदात की फिराक में जा रहे हैं। उनका पीछा किया गया तो वे अपनी बाइक जेजों से गज्जर मैदूद की तरफ जंगलों में चले गए। जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई और इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सिविल हॉस्पिटल होशियारपुर में भर्ती कराया गया है। उनके पास से एक रिवॉल्वर और कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी होशियारपुर संदीप कुमार मलिक ने कहा कि आज यह बड़ी कामयाबी मिली है। 18 अक्तूबर को होशियारपुर के माहिलपुर कस्बे में एक सुनार की दुकान पर दो लोगों ने फायरिंग की थी, जिसके बाद होशियारपुर पुलिस अलर्ट हो गई थी। आज उन्हें इनपुट मिला कि एक जैसे हुलिए वाले दो लोग इस इलाके में घूम रहे हैं और जब पुलिस पार्टी ने उनका पीछा किया तो दोनों लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और एक गोली उनके पैर में लगी।
एसएसपी ने कहा कि अब उनसे आगे पूछताछ की जाएगी कि माहिलपुर सुनार की दुकान पर फायरिंग की वजह क्या थी और उनके पास हथियार कहां से आया, यह आने वाले दिनों में जांच में पता चलेगा।