{"_id":"69030fbfdf3a8ee6000ce406","slug":"politics-over-punjab-flood-compensation-bjp-cm-bhagwant-mann-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में बाढ़ मुआवजे पर राजनीति: भाजपा ने वादा याद दिलाया, मान बोले-पीएम के पास हमारा दुख सुनने का समय नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब में बाढ़ मुआवजे पर राजनीति: भाजपा ने वादा याद दिलाया, मान बोले-पीएम के पास हमारा दुख सुनने का समय नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 30 Oct 2025 12:47 PM IST
सार
पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 45 दिनों के भीतर मुआवजा जारी करने का एलान किया था। यह टाइमलाइन पूरी हो चुकी है मगर अभी तक अधिकतर लोग मुआवजे से वंचित हैं।
विज्ञापन
पंजाब के सीएम भगवंत मान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में बाढ़ मुआवजे के संदर्भ में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस मसले पर पंजाब भाजपा और आप दोनों दल आमने-सामने हैं। भाजपा ने आप को बाढ़ मुआवजा देने की समयसीमा याद करवाते हुए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। वहीं, आप के नेता व सीएम भगवंत ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री के पास इस संदर्भ में दुखड़ा सुनने के लिए समय ही नहीं है।
बुधवार को इसी विषय पर प्रेसवार्ता करते हुए पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 45 दिनों के भीतर मुआवजा जारी करने का एलान किया था। यह टाइमलाइन पूरी हो चुकी है मगर अभी तक अधिकतर लोग मुआवजे से वंचित हैं। सरकार दावा करती रही कि विशेष गिरदावरी पूरी कर ली है और राहत राशि तुरंत जारी की जाएगी लेकिन हकीकत दावों से परे है। 15 दिन में मुआवजा नहीं मिला तो भाजपा बाढ़ पीड़ितों के साथ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।
बुधवार को इसी विषय पर प्रेसवार्ता करते हुए पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 45 दिनों के भीतर मुआवजा जारी करने का एलान किया था। यह टाइमलाइन पूरी हो चुकी है मगर अभी तक अधिकतर लोग मुआवजे से वंचित हैं। सरकार दावा करती रही कि विशेष गिरदावरी पूरी कर ली है और राहत राशि तुरंत जारी की जाएगी लेकिन हकीकत दावों से परे है। 15 दिन में मुआवजा नहीं मिला तो भाजपा बाढ़ पीड़ितों के साथ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन