सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Politics over Punjab flood compensation BJP cm bhagwant Mann

पंजाब में बाढ़ मुआवजे पर राजनीति: भाजपा ने वादा याद दिलाया, मान बोले-पीएम के पास हमारा दुख सुनने का समय नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 30 Oct 2025 12:47 PM IST
सार

पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 45 दिनों के भीतर मुआवजा जारी करने का एलान किया था। यह टाइमलाइन पूरी हो चुकी है मगर अभी तक अधिकतर लोग मुआवजे से वंचित हैं।

विज्ञापन
Politics over Punjab flood compensation BJP cm bhagwant Mann
पंजाब के सीएम भगवंत मान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब में बाढ़ मुआवजे के संदर्भ में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस मसले पर पंजाब भाजपा और आप दोनों दल आमने-सामने हैं। भाजपा ने आप को बाढ़ मुआवजा देने की समयसीमा याद करवाते हुए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। वहीं, आप के नेता व सीएम भगवंत ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री के पास इस संदर्भ में दुखड़ा सुनने के लिए समय ही नहीं है।


बुधवार को इसी विषय पर प्रेसवार्ता करते हुए पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 45 दिनों के भीतर मुआवजा जारी करने का एलान किया था। यह टाइमलाइन पूरी हो चुकी है मगर अभी तक अधिकतर लोग मुआवजे से वंचित हैं। सरकार दावा करती रही कि विशेष गिरदावरी पूरी कर ली है और राहत राशि तुरंत जारी की जाएगी लेकिन हकीकत दावों से परे है। 15 दिन में मुआवजा नहीं मिला तो भाजपा बाढ़ पीड़ितों के साथ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

सरकार के पास एसडीआरएफ के तहत 12 हजार करोड़: भाजपा

प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि बाढ़ से तबाह किसानों को आज खाद, बीज, मकान की मरम्मत और रेत हटाने के लिए तुरंत आर्थिक मदद की जरूरत है। बहुत से घर अब भी जर्जर हैं और लोग बिना छत के रह रहे हैं और अभी तक मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के पास एसडीआरएफ के तहत 12 हजार करोड़ पड़े हैं। केंद्र बार-बार हिसाब मांग रहा मगर आप सरकार इसके प्रति गंभीर नहीं है। सरकार श्वेत पत्र जारी कर यह बताए कि 12 हजार करोड़ आपदा फंड कहां-कहां खर्च किया और रंगला पंजाब के तहत अब तक कितनी राशि एकत्रित हुई और इससे किस तरह बाढ़ पीड़ितों की मदद की गई।

टोकन ही पूरा नहीं हुआ बाकी राशि कब देंगे : मान

केंद्र की ओर से मिलने वाली बाढ़ मुआवजा राशि पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तंज कसते हुए कहा है कि अभी तक प्रधानमंत्री मोदी की ओर से जारी 1600 करोड़ की टोकन राशि ही पूरा नहीं मिली, तो बाकी राशि कब और कैसे मिलेगी। सीएम ने कहा कि हमारा दुखड़ा सुनने के लिए पीएम के साथ समय ही नहीं है। उन्होंने पहले भी समय मांगा था मगर नहीं मिला। अब उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस पर निमंत्रण देने के लिए समय मांगा हुआ है। पीएम अभी बिहार चुनाव में व्यस्त हैं। उम्मीद है जल्द समय मिल जाएगा तो स्मृति कार्यक्रमों का न्योता भी दे देंगे और उनसे बाढ़ मुआवजे पर चर्चा भी कर लेंगे। मान ने कहा कि मुआवजा देने का काम दिवाली से पहले शुरू कर दिया गया था और रोजाना मुआवजे के चेक वितरित किए जा रहे हैं। भाजपा इस मुद्दे पर सिर्फ लोगों को गुमराह कर रही है। विशेष गिरदावरी के बाद सभी बाढ़ पीड़ितों को जरूर मुआवजा दिया जाएगा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed