{"_id":"686b47b3792d0c062c036049","slug":"property-id-of-every-property-in-punjab-property-transactions-will-be-easy-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में हर संपत्ति की प्राॅपर्टी आईडी: संपत्ति लेन-देन में होगी आसानी, टैक्स का सही आकलन करने में मिलेगी मदद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब में हर संपत्ति की प्राॅपर्टी आईडी: संपत्ति लेन-देन में होगी आसानी, टैक्स का सही आकलन करने में मिलेगी मदद
राजिंद्र शर्मा, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 07 Jul 2025 12:33 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के बड़े शहरों में 50 प्रतिशत संपत्तियों के लिए पहले भी प्रॉपर्टी आईडी जारी की गई थी लेकिन अब विभाग नए सिरे से सभी संपत्तियों के लिए यह आईडी जारी करेगा। इसमें शहरी के साथ ही ग्रामीण संपत्तियां भी शामिल होंगी।

Property
- फोटो : Istock
विस्तार
पंजाब सरकार प्रदेश की हर प्रॉपर्टी को संपत्ति पहचान (प्रॉपर्टी आईडी) संख्या जारी करेगी, जिससे संपत्ति के लेन-देन में आसानी होगी। इससे संपत्ति पर लोन लेना भी आसान हो जाएगा। साथ ही संपत्ति कर का सही आकलन करने में भी मदद मिलेगी, जिससे सरकार का राजस्व बढ़ेगा।
स्थानीय निकाय विभाग ने पांच शहरों बठिंडा, जालंधर, कपूरथला, पठानकोट व मोहाली में सर्वे पूरा कर लिया है, जबकि पांच शहरों में सर्वे जारी है। विभाग अब तक 51 लाख प्रॉपर्टी आईडी तैयार कर चुका है। प्रॉपर्टी आईडी को लेने के लिए लोगों को अब स्थानीय निकायों के कार्यालय के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे। विभाग एम-सेवा पोर्टल पर सभी आईडी अपलोड कर देगा, ताकि जरूरत पड़ने पर संपत्ति मालिक किसी भी समय यहीं से आईडी प्राप्त कर सकें।
प्रदेश के बड़े शहरों में 50 प्रतिशत संपत्तियों के लिए पहले भी प्रॉपर्टी आईडी जारी की गई थी लेकिन अब विभाग नए सिरे से सभी संपत्तियों के लिए यह आईडी जारी करेगा। इसमें शहरी के साथ ही ग्रामीण संपत्तियां भी शामिल होंगी। फिलहाल विभाग फिरोजपुर, मालेरकोटला, बरनाला, मलोट और श्री मुक्तसर साहिब में सर्वे कर रहा है और आने वाले दिनों में बाकी शहरों में भी यह सर्वे शुरू होगा।
विज्ञापन

Trending Videos
स्थानीय निकाय विभाग ने पांच शहरों बठिंडा, जालंधर, कपूरथला, पठानकोट व मोहाली में सर्वे पूरा कर लिया है, जबकि पांच शहरों में सर्वे जारी है। विभाग अब तक 51 लाख प्रॉपर्टी आईडी तैयार कर चुका है। प्रॉपर्टी आईडी को लेने के लिए लोगों को अब स्थानीय निकायों के कार्यालय के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे। विभाग एम-सेवा पोर्टल पर सभी आईडी अपलोड कर देगा, ताकि जरूरत पड़ने पर संपत्ति मालिक किसी भी समय यहीं से आईडी प्राप्त कर सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश के बड़े शहरों में 50 प्रतिशत संपत्तियों के लिए पहले भी प्रॉपर्टी आईडी जारी की गई थी लेकिन अब विभाग नए सिरे से सभी संपत्तियों के लिए यह आईडी जारी करेगा। इसमें शहरी के साथ ही ग्रामीण संपत्तियां भी शामिल होंगी। फिलहाल विभाग फिरोजपुर, मालेरकोटला, बरनाला, मलोट और श्री मुक्तसर साहिब में सर्वे कर रहा है और आने वाले दिनों में बाकी शहरों में भी यह सर्वे शुरू होगा।
प्रॉपर्टी आईडी से होंगे ये फायदे
- संपत्ति के बदले लोन के लिए यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि बैंक स्वामित्व को सत्यापित करने के लिए इनका उपयोग करते हैं।
- संपत्ति कर का सही आकलन और भुगतान हो सकेगा। इससे सरकार का राजस्व बढ़ेगा और पारदर्शिता भी आएगी।
- सरकारी एजेंसियां भूमि उपयोग योजना, बुनियादी ढांचे का विकास और आपातकालीन सेवाओं के लिए इसका उपयोग कर सकेंगी।