सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   public interest litigation in High Court regarding lapse in security of lower courts of Punjab

निहंग का जज पर हमला: अदालतों की सुरक्षा पर जनहित याचिका दाखिल, अमर उजाला में प्रकाशित समाचार को बनाया आधार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 13 Feb 2025 10:44 AM IST
विज्ञापन
सार

पटियाला की जिला अदालत में महिला जज पर एक निहंग सिंह ने किरपाण से हमला कर दिया था। हालांकि स्टाफ ने मुस्तैदी दिखाते आरोपी को दबोच लिया था।

public interest litigation in High Court regarding lapse in security of lower courts of Punjab
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पटियाला की अदालत में निहंग द्वारा महिला जज पर हमले को लेकर अमर उजाला अखबार में प्रकाशित समाचार काे आधार बनाते हुए पंजाब की निचली अदालतों की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दााखिल की गई है। याचिका हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में दाखिल की गई है और हाईकोर्ट जल्द इस पर सुनवाई करेगा।
loader
Trending Videos


याचिका दाखिल करते हुए एडवोकेट कुुंवर पाहुल सिंह ने हाईकोर्ट को बताया कि मंगलवार को पटियाला की निचली अदालत में एक मामले की सुनवाई चल रही थी। इस दौरान एक निहंग अदालत में घुसा और उसने सुनवाई कर रही महिला जज पर किरपाण से हमला कर दिया। कोर्ट में मौजूद स्टाफ की मुस्तैदी के चलते महिला जज बच पाई थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


याची ने कहा कि पंजाब की निचली अदालतों में सुरक्षा के उचित बंदोबस्त नहीं हैं। ऐसे में जज और स्टाफ की सुरक्षा पर हमेशा खतरा बना रहता है। जज सुरक्षित होंगे तभी वे अपना काम सही प्रकार से कर पाएंगे। ऐसे में याची ने हाईकोर्ट से अपील की कि निचली अदालतों में सुरक्षा का उचित बंदोबस्त करने का पंजाब सरकार को निर्देश जारी किया जाए।
 

यह है मामला

मंगलवार को पटियाला की जिला अदालत में एक निहंग ने कोर्ट रूम में घुसकर महिला जज पर हमला कर दिया था। आरोपी ने किरपाण से हमला किया था, लेकिन गनीमत रही कि आरोपी जज तक नहीं पहुंच पाया और उसे समय रहते दबोच लिया गया। आरोपी की पहचान पटियाला के गोबिंद नगर के रहने वाले गुरपाल सिंह के तौर पर हुई। आरोपी के खिलाफ थाना लाहौरी गेट में केस दर्ज कर लिया गया था। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में आरोपी मानसिक परेशान लग रहा था। 

डीएसपी सतनाम सिंह के मुताबिक निहंग सिंह को अदालत परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मी की ओर से रोका गया था। तलाशी में उसके पास से बड़ा श्री साहिब बरामद हुआ था। लेकिन निहंग सिंह के पास छोटा श्री साहिब भी था। सुरक्षा कर्मी की लापरवाही रही कि उसने यह वेरीफाई नहीं किया कि निहंग सिंह अदालत में किसी पेशी पर आया है या नहीं। इसके चलते उक्त सुरक्षा कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed