सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Punjab first government gym in Moga inaugurated by Manish Sisodia

पंजाब में पहला सरकारी जिम: मनीष सिसोदिया ने किया शुभारंभ, 50 लाख रुपये आया खर्च, जानिए क्या है खास

संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 26 Jun 2025 03:33 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब में पहले सरकारी जिम की शुरुआत की गई है। आप पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने वीरवार को जिम का शुभारंभ किया। जिम के निर्माण व उपकरणों में 50 लाख रुपये खर्च हुए हैं।

Punjab first government gym in Moga inaugurated by Manish Sisodia
जिम के उद्घाटन मौके पर मनीष सिसोदिया। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पंजाब सरकार की तरफ से मोगा के गांव दारापुर में सरकारी जिम शुरू किया गया है। यह राज्य का पहला सरकारी जिम है। जिम का उद्घाटन वीरवार को आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने किया। जिम में आधुनिक तकनीक से लैस तमाम फिटनेस मशीनें लगाई गई हैं। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है, ताकि सभी लोग सुविधा से इसका लाभ उठा सकें। पंचायती राज फंड से लगभग 50 लाख रुपये की लागत से इस जिम सेंटर का निर्माण किया गया है। 

loader
Trending Videos


मनीष सिसोदिया ने कहा कि भगवंत मान सरकार ने पंजाब में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम कदम उठाए हैं। दारापुर ग्राम पंचायत ने जो कदम उठाया उसको देखने आज मोगा आया। एक सरपंच अपने गांव को सुधारने लिए बहुत कुछ कर सकता है, यह गांव पंजाब में एक मिशाल बना है। पंचायत की तरफ से इस जिम की शुरुआत की है। जिम सेंटर युवाओं के लिए महत्वपूर्ण पहल है, जिससे युवा फिट रहेंगे और नशे से दूर रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन




सिसोदिया ने कहा कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान की पूरी टीम पंजाब की जनता को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास कर है और सफल भी रही है। पिछली सरकारों ने पंजाब में नशे को खत्म करने की बजाय उसे फैलाने का काम किया, जबकि मान सरकार नशे के खिलाफ एक निर्णायक जंग लड़ रही है। नशा बेचने वालों के खिलाफ बुलडोजर करवाई करके उन्हें जेल में भी डाला जा रहा है। नशा पीड़ितों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था है। पंजाब में कोई भी नशे के कारोबारी चाहे किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए हों उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

इस मौके पर एडीसी जगविंदर गरेवाल ने बताया कि जिम का निर्माण लगभग 50 लाख रुपये की लागत से हुआ है और इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। अब गांव के युवाओं को जिम जाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। जिम का संचालन और देखरेख दारापुर पंचायत की तरफ से किया जाएगा। पंजाब सरकार की यह पहल मोगा के नौजवानों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है, जो उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगी और नशे से दूर रखेगी।

इस मौके पर मोगा जिले के चारों हलकों के विधायक, मोगा एसएसपी, मोगा डीसी, अन्य प्रशासनिक अधिकारी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed