{"_id":"6904428693f0090e260c7a1a","slug":"two-electric-vehicles-met-with-accident-in-bathinda-see-video-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां हादसे का शिकार, सड़क से पलट कर खाई में गिरी, पुलिस पहुंची तो कोई नहीं मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Punjab: दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां हादसे का शिकार, सड़क से पलट कर खाई में गिरी, पुलिस पहुंची तो कोई नहीं मिला
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब)             
                              Published by: अंकेश ठाकुर       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 10:31 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                Punjab Accident: बठिंडा में दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां हादसे का शिकार हो गई। दोनों कारें सड़क से पलट कर खाई में गिरी। जब पुलिस पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला, जबकि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त पाए गए।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        कार एक्सीडेंट।
                                    - फोटो : संवाद 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
पंजाब के बठिंडा में दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां (ईवी) हादसे का शिकार हो गई। दोनों वाहन सड़क से नीचे पलट कर खाई में जा गिरी। हालांकि जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो वहां कोई भी शख्स नहीं मिला, जबकि दोनो ईवी कारें क्षतिग्रस्त हालत में मिली। घटना बठिंडा के बीड़ रोड की है।
 
बीड़ रोड पर शुक्रवार सुबह दो ईवी कारें संदेह जनक हालातों में पलटी हुई खाई में मिली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना केनाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            थाना केनाल के एसएचओ हरजीवन सिंह ने बताया कि वीरवार देर रात दो गाड़ियों के हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कोई भी व्यक्ति नहीं मिला, बल्कि दोनों गाड़ियां थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पलटी हुई मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही कि इस घटना में कितने लोग घायल हुए और किस अस्पताल में दाखिल है। उन्होंने प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों गाड़ियां ओवर स्पीड होने कारण हादसा ग्रस्त हुई है।