{"_id":"68d2797c2ea61525a90aa5b2","slug":"woman-died-after-surgery-at-private-hospital-in-khanna-her-family-created-ruckus-2025-09-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: प्राइवेट अस्पताल में महिला का ऑपरेशन...थोड़ी देर बाद मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: प्राइवेट अस्पताल में महिला का ऑपरेशन...थोड़ी देर बाद मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 23 Sep 2025 04:19 PM IST
सार
प्राइवेट अस्पताल में महिला के ऑपरेशन के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया।
विज्ञापन
मृतका के परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया।
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के खन्ना में निजी अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
मंगलवार सुबह खन्ना के माता रानी मोहल्ला में निजी अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में मृतका के परिजन पहुंचे और चिकित्सकों के खिलाफ बवाल काटा। मृतका की पहचान 23 वर्षीय तनु के तौर पर हुई है। वहीं मंडी गोविंदगढ़ की रहने वाली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतका तनु के पति सन्नी कुमार व उनके परिवार वालों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। मृतका के पति सन्नी ने बताया कि एक दिन पहले उक्त अस्पताल में तनु के पीते का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह स्पष्ट लापरवाही का मामला है। तीन साल पहले तनु की शादी सन्नी से हुई थी।
गुस्साए परिजनों ने स्थानीय पुलिस को अस्पताल प्रशासन के खिलाफ शिकायत देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। एसएचओ गुरमीत सिंह ने कहा कि परिजनों की शिकायत मिली है। मृतका का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड से करवाया जाएगा और जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वही संबंध में अस्पताल के डॉक्टर हरप्रीत कौर का कहना है कि कोई भी डॉक्टर नहीं चाहता कि उसका पेशेंट की मौत हो जाए। उन्होंने कहा कि महिला के पीते का ऑपरेशन बिल्कुल सही हुआ था, जब मरीज को ऑपरेशन थिएटर से बाहर लाया गया थो शायद उसे अटैक आया हो। मरीज को अपनी एंबुलेंस से दूसरे अस्पताल पहुंचाया ताकि उसे बचाया जा सके लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इसमें लापरवाही जैसी कोई बात नहीं है।