{"_id":"686ce6d207ccb1f49c07c2bb","slug":"80-children-travelling-in-51-seater-govt-school-bus-in-jalandhar-police-issued-challan-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"घोर लापरवाही: 51 सीटर बस में 80 बच्चे... सरकारी स्कूल बस का नंबर भी फर्जी, पुलिस ने रोका तो मच गया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घोर लापरवाही: 51 सीटर बस में 80 बच्चे... सरकारी स्कूल बस का नंबर भी फर्जी, पुलिस ने रोका तो मच गया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 08 Jul 2025 03:25 PM IST
विज्ञापन
सार
स्कूली बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। पंजाब के जालंधर में 51 सीटर बस में 80 बच्चों को बैठाया गया था। वहीं, सरकारी स्कूल बस का नंबर भी फर्जी निकला।

स्कूल बस।
- फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के होशियापुर में एक दिन पहले सोमवार को बड़ा हादसा हुआ था। एक निजी बस ओवरलोडिंग और ओवरस्पीड की वजह से पलट गई और इसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई थी। बावजूद इसके अभी भी यात्री वाहन चालक सीख लेने के बजाए लापरवाही बरत रहे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
पंजाब के जालंधर में देश के भविष्य कहलाए जाने वाले स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। यहां एक सरकारी स्कूल की बस की पुलिस ने जब जांच की तो हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई। सरकारी स्कूल की 51 सीटर बस में 80 बच्चों को बैठाया गया था। बच्चों से खचाखच भरी बस के दस्तावेज चेक किए गए तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। क्योंकि बस में जो नंबर प्लेट लगी हुई थी वह भी फर्जी निकली। बस में लग नंबर प्लेट किसी बाइक की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जालंधर के श्री राम चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने सरकारी स्कूल को रोका तो हंगामा हो गया। पुलिस ने बस का चालान काटा है। पुलिस के मुताबिक बस में 51 सीट हैं, लेकिन उसमें 80 बच्चे सवार थे। बस का नंबर भी मोटरसाइकिल है। बस चालक के राजविंदर सिंह मुताबिक वह पिछले छह महीने से स्कूल बस चला रहा है। उसने बताया कि उसे बस के दस्तावेजों के बारे में कोई जानकारी भी नहीं है। स्कूल से जो भी आदेश आते हैं, वह उसी तरह काम करता है।
वहीं जोन इंचार्ज डिवीजन नंबर चार सब इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने कहा है कि स्कूल बस का ओवरलोडिंग, सीट बेल्ट और बस की नंबर प्लेट के चालान काटे गए हैं। पुलिस को निर्देश मिले हैं कि सभी स्कूल वाहनों की नियमित जांच की जाए। चेकिंग के दौरान उन्होंने देखा कि स्कूल बस चालक नियमों का पालन नहीं कर रहा था, जिसका चालान काटा गया।