{"_id":"6964695050af8863370c1a9d","slug":"cm-bhagwant-mann-visit-jalandhar-phagwara-today-start-punjab-event-at-lpu-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"जालंधर पहुंचे सीएम मान: लोक मिलनी कार्यक्रम में सुनीं लोगों की दिक्कतें, कहा- पारदर्शी संवाद से तेज होगा विकास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जालंधर पहुंचे सीएम मान: लोक मिलनी कार्यक्रम में सुनीं लोगों की दिक्कतें, कहा- पारदर्शी संवाद से तेज होगा विकास
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 12 Jan 2026 03:58 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम लोगों से सीधा संवाद सरकार को जमीनी हकीकत समझने में मदद करता है और जन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करता है।
जालंधर पहुंचे सीएम भगवंत मान
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
कड़ाके की ठंड के बावजूद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को जालंधर में लोक मिलनी के माध्यम से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से सीधे संवाद किया।
मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं धैर्यपूर्वक सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक मिलनियां पारदर्शी, जवाबदेह और जनहितकारी शासन की रीढ़ हैं, जो पंजाब के समग्र विकास को नई गति देंगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम लोगों से सीधा संवाद सरकार को जमीनी हकीकत समझने में मदद करता है और जन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुधार जैसी लोक-हितैषी नीतियों के कारण आम परिवारों पर आर्थिक बोझ लगातार कम हुआ है और पंजाब एक बार फिर देश के अग्रणी राज्यों की ओर बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि लोक मिलनियां शासन का नियमित हिस्सा रहेंगी ताकि प्रशासन अधिक संवेदनशील और प्रभावी बन सके। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य केवल शिकायतें सुनना नहीं, बल्कि व्यवस्था को सरल बनाकर लोगों को राहत देना है, जिससे राज्य के विकास को बल मिले।
अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 90 प्रतिशत से अधिक घरों को मुफ्त बिजली, 63 हजार से ज्यादा युवाओं को बिना सिफारिश सरकारी नौकरियां, और 17 टोल प्लाजा बंद कर आम जनता को बड़ी राहत दी गई है। स्वास्थ्य क्षेत्र में 881 आम आदमी क्लीनिक शुरू किए गए हैं और जल्द ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत 10 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।
शिक्षा क्षेत्र में हुए सुधारों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल ऑफ एमिनेंस, मुफ्त वर्दियां, लड़कियों के लिए मुफ्त बस सेवा और प्रतियोगी परीक्षाओं की विशेष कोचिंग ने सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदल दी है। इन सुधारों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकार का लक्ष्य आने वाली पीढ़ियों के लिए “रंगला पंजाब” बनाना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता के सहयोग से पंजाब फिर से शांति, तरक्की और खुशहाली का प्रतीक बनेगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं धैर्यपूर्वक सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक मिलनियां पारदर्शी, जवाबदेह और जनहितकारी शासन की रीढ़ हैं, जो पंजाब के समग्र विकास को नई गति देंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम लोगों से सीधा संवाद सरकार को जमीनी हकीकत समझने में मदद करता है और जन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुधार जैसी लोक-हितैषी नीतियों के कारण आम परिवारों पर आर्थिक बोझ लगातार कम हुआ है और पंजाब एक बार फिर देश के अग्रणी राज्यों की ओर बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि लोक मिलनियां शासन का नियमित हिस्सा रहेंगी ताकि प्रशासन अधिक संवेदनशील और प्रभावी बन सके। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य केवल शिकायतें सुनना नहीं, बल्कि व्यवस्था को सरल बनाकर लोगों को राहत देना है, जिससे राज्य के विकास को बल मिले।
अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 90 प्रतिशत से अधिक घरों को मुफ्त बिजली, 63 हजार से ज्यादा युवाओं को बिना सिफारिश सरकारी नौकरियां, और 17 टोल प्लाजा बंद कर आम जनता को बड़ी राहत दी गई है। स्वास्थ्य क्षेत्र में 881 आम आदमी क्लीनिक शुरू किए गए हैं और जल्द ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत 10 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।
शिक्षा क्षेत्र में हुए सुधारों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल ऑफ एमिनेंस, मुफ्त वर्दियां, लड़कियों के लिए मुफ्त बस सेवा और प्रतियोगी परीक्षाओं की विशेष कोचिंग ने सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदल दी है। इन सुधारों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकार का लक्ष्य आने वाली पीढ़ियों के लिए “रंगला पंजाब” बनाना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता के सहयोग से पंजाब फिर से शांति, तरक्की और खुशहाली का प्रतीक बनेगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।