{"_id":"693c06f12b162ea23d00db76","slug":"9th-class-student-brutally-beaten-by-teacher-in-private-school-in-jalandhar-see-video-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: प्राइवेट स्कूल में टीचर ने 9वीं के छात्र को बुरी तरह पीटा, छात्र ने लगाया फंदा; परिवार ने दी चेतावनी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: प्राइवेट स्कूल में टीचर ने 9वीं के छात्र को बुरी तरह पीटा, छात्र ने लगाया फंदा; परिवार ने दी चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 12 Dec 2025 05:43 PM IST
सार
पंजाब के जालंधर में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के साथ टीचर ने मारपीट की है। आरोप है कि मारपीट करने वाला टीचर स्कूल प्रिंसिपल का पति है, जिसने 9वीं के छात्र को बुरी तरह पीटा है।
विज्ञापन
पीड़ित बच्चे के माता-पिता।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर देहात के नूर महल एरिया में स्थित एक निजी स्कूल में 9वीं के छात्र के साथ अध्यापक द्वारा गलत हरकतें करने और बुरी तरह मारपीट के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित छात्र के पिता ने कहा कि स्कूल के एक अध्यापक ने बेटे के साथ गलत हरकतें की। जब इसकी शिकायत प्रिंसिपल के पति को दी, जो उसी स्कूल में अध्यापक भी है। शिकायत करने पर प्रिंसिपल के पति ने छात्र के साथ बुरी तरह से मारपीट की।
Trending Videos
पीड़ित छात्र के पिता ने आरोप लगाया कि स्कूल में हुए घटनाक्रम के बाद बेटा आत्महत्या वाला था। उसने घर आकर फंदा लगाकर जान देने की कोशिश भी कि, लेकिन परिवार ने उसे समय रहते बचा लिया। उन्होंने बच्चे को समझाया और तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार ने कहा कि अगर पुलिस कड़ी कार्रवाई नहीं करेगी तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। परिवार ने इसकी शिकायत थाना नूर महल में दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं स्कूल प्रबंधन का पक्ष सामने नहीं आया है।
गंभीर आरोपों पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पूरे जांच के बाद ही कार्रवाई करेंगे। आरोप संवेदनशील हैं जिसके बाद स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। जब छात्र के साथ मारपीट हुई और गलत हरकतें की गई, उस दौरान जिनपर आरोप लगे हैं वह कहां थे।