{"_id":"6953aa4f6a22755c0702b354","slug":"man-accused-of-murder-arrested-in-jalandhar-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: दोस्त की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने छह घंटे में ही किया मामले का खुलासा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jalandhar: दोस्त की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने छह घंटे में ही किया मामले का खुलासा
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 30 Dec 2025 04:08 PM IST
विज्ञापन
सार
थाना प्रभारी अजय सिंह को सूचना मिली थी कि चन्ना संधू के बेटे हरप्रीत उर्फ आशु, निवासी रविदास कॉलोनी नेशनल एवेन्यू दकोहा, रामामंडी की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी देते अधिकारी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर रामामंडी थाना पुलिस ने हत्या की वारदात का लगभग छह घंटे में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एडीसीपी आकर्षी जैन ने बताया कि थाना प्रभारी अजय सिंह को सूचना मिली थी कि चन्ना संधू के बेटे हरप्रीत उर्फ आशु, निवासी रविदास कॉलोनी नेशनल एवेन्यू दकोहा, रामामंडी की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही थाना रामामंडी में मामला दर्ज कर पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई।
जांच के दौरान दो आरोपियों की पहचान की गई, जिनमें से तरनवीर सिंह अतत्त पुत्र बिल्ला परागपुरिया निवासी जालंधर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी चरणजीत सिंह गिल पुत्र नामालूम निवासी गांव पाल्दी, जिला होशियारपुर की तलाश जारी है। पुलिस ने 29 को बीएनएस की धाराओं 103, 3(5) तथा शस्त्र अधिनियम की धाराएं 25, 54, 59 के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल की जाएगी, जबकि फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
Trending Videos
जांच के दौरान दो आरोपियों की पहचान की गई, जिनमें से तरनवीर सिंह अतत्त पुत्र बिल्ला परागपुरिया निवासी जालंधर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी चरणजीत सिंह गिल पुत्र नामालूम निवासी गांव पाल्दी, जिला होशियारपुर की तलाश जारी है। पुलिस ने 29 को बीएनएस की धाराओं 103, 3(5) तथा शस्त्र अधिनियम की धाराएं 25, 54, 59 के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल की जाएगी, जबकि फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन