{"_id":"6909a5fa2064949102012117","slug":"misdeed-with-minor-becomes-mother-newborn-dies-six-days-later-in-phillaur-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"नाबालिग से दुष्कर्म: जिसे अंकल कहती थी, उसी ने लूटी अस्मत... 14 साल की बच्ची मां बनी; 6 दिन बाद नवजात की मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
    नाबालिग से दुष्कर्म: जिसे अंकल कहती थी, उसी ने लूटी अस्मत... 14 साल की बच्ची मां बनी; 6 दिन बाद नवजात की मौत
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)             
                              Published by: निवेदिता वर्मा       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 12:37 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                बच्ची के परिवार ने उसे गरीबी के कारण किसी के यहां काम पर रखवाया था। वहीं पर आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        सांकेतिक तस्वीर
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                फिल्लौर में 14 साल की नाबालिग बच्ची ने एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया, जिसकी 6 दिन बाद मौत हो गई। परिजनों ने बच्चे का शव श्मशानघाट में दफना दिया। नाबालिगा की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
बच्ची रेप के बाद गर्भवती हो गई तो मां फिल्लौर के पास गांव में रहते भाई के पास छोड़ आई। पिछले हफ्ते पेट में दर्द ज्यादा होने लगा तो मामा एंबुलेंस में उसे सिविल अस्पताल के लिए निकल पड़ा, लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने लड़के को जन्म दे दिया। स्थानीय डॉक्टरों ने नाबालिग बच्ची की उम्र कम होने के चलते उपचार के बाद उसे जालंधर रेफर कर दिया गया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
परिजनों के मुताबिक 6 दिन बाद नवजात बच्चे की मौत हो गई। परिवार ने बच्चे को श्मशानघाट में दफना दिया। फिल्लौर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करके लड़की के रिहायश वाले थाने को सूचित किया। वहां की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में एक और केस दर्ज करके दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने परिवार के साथ श्मशानघाट पहुंचकर दफनाए गए बच्चे का शव निकाला और पोस्टमार्टम के लिए साथ ले गई।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                बच्ची रेप के बाद गर्भवती हो गई तो मां फिल्लौर के पास गांव में रहते भाई के पास छोड़ आई। पिछले हफ्ते पेट में दर्द ज्यादा होने लगा तो मामा एंबुलेंस में उसे सिविल अस्पताल के लिए निकल पड़ा, लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने लड़के को जन्म दे दिया। स्थानीय डॉक्टरों ने नाबालिग बच्ची की उम्र कम होने के चलते उपचार के बाद उसे जालंधर रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            परिजनों के मुताबिक 6 दिन बाद नवजात बच्चे की मौत हो गई। परिवार ने बच्चे को श्मशानघाट में दफना दिया। फिल्लौर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करके लड़की के रिहायश वाले थाने को सूचित किया। वहां की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में एक और केस दर्ज करके दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने परिवार के साथ श्मशानघाट पहुंचकर दफनाए गए बच्चे का शव निकाला और पोस्टमार्टम के लिए साथ ले गई।