सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Misdeed with minor becomes mother newborn dies six days later in phillaur

नाबालिग से दुष्कर्म: जिसे अंकल कहती थी, उसी ने लूटी अस्मत... 14 साल की बच्ची मां बनी; 6 दिन बाद नवजात की मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 04 Nov 2025 12:37 PM IST
सार

बच्ची के परिवार ने उसे गरीबी के कारण किसी के यहां काम पर रखवाया था। वहीं पर आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। 

विज्ञापन
Misdeed with minor becomes mother newborn dies six days later in phillaur
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्लौर में 14 साल की नाबालिग बच्ची ने एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया, जिसकी 6 दिन बाद मौत हो गई। परिजनों ने बच्चे का शव श्मशानघाट में दफना दिया। नाबालिगा की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
Trending Videos


बच्ची रेप के बाद गर्भवती हो गई तो मां फिल्लौर के पास गांव में रहते भाई के पास छोड़ आई। पिछले हफ्ते पेट में दर्द ज्यादा होने लगा तो मामा एंबुलेंस में उसे सिविल अस्पताल के लिए निकल पड़ा, लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने लड़के को जन्म दे दिया। स्थानीय डॉक्टरों ने नाबालिग बच्ची की उम्र कम होने के चलते उपचार के बाद उसे जालंधर रेफर कर दिया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


परिजनों के मुताबिक 6 दिन बाद नवजात बच्चे की मौत हो गई। परिवार ने बच्चे को श्मशानघाट में दफना दिया। फिल्लौर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करके लड़की के रिहायश वाले थाने को सूचित किया। वहां की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में एक और केस दर्ज करके दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने परिवार के साथ श्मशानघाट पहुंचकर दफनाए गए बच्चे का शव निकाला और पोस्टमार्टम के लिए साथ ले गई।

बच्ची बोली- कई बार किया रेप, घर में कैद रह गई

बच्ची ने पुलिस को बताया कि मेरा परिवार बहुत गरीब है। मां-बाप दिहाड़ीदार हैं। घर का गुजारा मुश्किल था तो मां ने मुझे एक घर में काम पर लगा दिया। वहां एक अंकल थे। उन्होंने मेरे साथ रेप किया। डरा-धमकाकर कहा कि किसी को बताया तो छोड़ेगा नहीं। इसी कारण मैंने किसी को कुछ नहीं बताया। जब भी मौका मिलता था, अंकल मुझसे शारीरिक संबंध बनाते थे। ऐसा कई बार हुआ। मेरे पेट में दर्द रहने लगा तो मां को बताया। गरीबी और लाचारी के चलते मां ने मुझे वहां काम से हटा दिया। फिर फिल्लौर के नजदीकी गांव में रहने वाले भाई के घर छोड़ आई। कुछ समय बाद पेट फूलने लगा तो मामा को पता लगा कि मैं गर्भवती हूं। मैं घर के अंदर कैद होकर रह गई थी।  
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed