{"_id":"69199b262bdc8515360e50a1","slug":"ed-raids-four-locations-of-opal-engineering-corporation-in-phagwara-seizes-cash-and-documents-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"फगवाड़ा में ईडी की रेड: ओपल इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन के चार ठिकानों पर छापेमारी, नकदी और दस्तावेज बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फगवाड़ा में ईडी की रेड: ओपल इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन के चार ठिकानों पर छापेमारी, नकदी और दस्तावेज बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 16 Nov 2025 03:06 PM IST
सार
फगवाड़ा में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने चार जगह रेड की है। यह कार्रवाई फगवाड़ा की फर्म ओपल इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन के परिसरों पर की गई। ईडी ने लाखों रुपये कैश और कई अहम दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं।
विज्ञापन
ED
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के फगवाड़ा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के गंभीर उल्लंघन के आरोपों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार सुबह की गई इस रेड से पूरे शहर में हलचल मच गई। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने ओपल इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (ओईसी) के कुल 4 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
Trending Videos
जांच में सामने आया है कि कंपनी द्वारा इंजीनियरिंग सामान के निर्यात के दौरान बड़े पैमाने पर नियमों की अनदेखी, फर्जीवाड़ा और विदेश से गलत तरीके से भुगतान लेने की गतिविधियां की गईं। ईडी ने 22 लाख रुपये की नगदी और कई दस्तावेज बरामद किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईडी के अनुसार, कंपनी ने सीरिया, ईरान, तुर्की और कोलंबिया जैसे देशों को माल तो भेजा, लेकिन इन निर्यातों का भुगतान फेमा और आरबीआई के नियमों के खिलाफ लिया गया। भुगतान को थर्ड पार्टी खातों से घुमाया गया और रकम सीधे निजी खातों में डाली गई। न तो कोई वैध ट्राइ-पार्टी एग्रीमेंट मौजूद था और न ही जमा-व्यय का कोई आधिकारिक दस्तावेज।
जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ कि फर्म ने अपने निर्यात को वैध दिखाने के लिए फर्जी कस्टम्स ईमेल आईडी का भी प्रयोग किया। ईडी ने 14 नवंबर 2025 की इस कार्रवाई की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी शेयर की है। यह छापेमारी फगवाड़ा के बिजनेस सर्कल और औद्योगिक क्षेत्र में चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है।