सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   CM bhagwant mann Janta darbar said I will stay in Jalandhar two days a week

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लगाया जनता दरबार: सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- हफ्ते में दो दिन जालंधर में रहूंगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 24 Jul 2024 08:42 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार को जालंधर पहुंचे थे। यहां उन्होंने जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सप्ताह में दो दिन वह जालंधर में रहेंगे। 

CM bhagwant mann Janta darbar said I will stay in Jalandhar two days a week
सीएम भगवंत मान। - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीएम भगवंत सिंह मान ने बुधवार को जनता दरबार लगाकर अलग-अलग जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को कार्रवाई का आदेश दिया। जालंधर से पुलिस कमिश्नर और जालंधर के डीसी सहित कई अधिकारियों ने भी इसमें शिरकत की। इससे पहले सीएम मान ने पंजाब के चुनिंदा मंत्रियों के साथ एक होटल में मुलाकात की और बातचीत की।

loader
Trending Videos

सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि जालंधर में उपचुनाव के दौरान हमने एलान किया था कि मैं हफ्ते में दो दिन जालंधर में रहूंगा। जालंधर में जीत के बाद आज हमारा पहला दिन है, हमने लोगों से मुलाकात की है। हर व्यक्ति की शिकायत सुनी जा रही है। सीएम मान ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कभी भी आकर जालंधर में शिकायत दर्ज करवा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम मान बोले कि ऐसे में लोगों ने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। इसलिए लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह है। दोआबा में ज्यादातर एनआरआई लोग हैं। कई लोग हमारे पास ऐसे हैं, जोकि आम आदमी क्लीनिक के लिए जगह तक देने को तैयार हैं। लोग ऐसे कामों के लिए आगे आ रहे हैं, यह बेहद खुशी की बात है। कई शिकायतें लेकर आए रहे हैं कि उनकी दस दस साल से सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में हमने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। लोग यहां से खुश होकर वापस लौट रहे हैं। सीएम मान ने एक-एक करके तमाम शिकायतकर्ताओं की अलग से बात सुनी और मौके पर समाधान का आदेश दिया। अब सप्ताह में दो दिन सीएम जालंधर में ही कैंप लगाकर काम करेंगे। इसकी शुरुआत बुधवार से कर दी गई है।

कार्यकर्ताओं व नेताओं की पीठ थपथपाई

मुख्यमंत्री ने उन कार्यकर्ताओं व नेताओं की पीठ थपथपाई, जिन्होंने जालंधर वेस्ट उपचुनाव में डटकर काम किया। मान ने कहा कि यह जीत आम आदमी पार्टी के मेहनती स्वयंसेवकों की है, जिन्होंने जालंधर पश्चिम के हर दरवाजे पर जाकर लोगों को आप सरकार के जन कल्याण कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की ओर से भी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। मान ने कहा कि यह उन लोगों के मुंह पर भी करारा तमाचा है, जिन्होंने सोचा था कि वे अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर आम आदमी पार्टी को खत्म कर देंगे।

हम राजनीति करने नहीं, राजनीति सिखाने आए हैं
मान ने कहा कि किसी ने भी भविष्यवाणी नहीं की थी कि मोहिंदर भगत को लगभग 60 हजार वोट मिलेंगे और हम 37,000 से अधिक वोटों के अंतर से यह सीट जीतेंगे, लेकिन लोगों ने हमारी कड़ी मेहनत का सम्मान किया। धैर्य बहुत जरूरी है। जो लोग लालच करते हैं भगवान उनकी मदद नहीं करते, बल्कि उनकी जगह किसी ''भगत'' को भेज देते हैं। जिन्होंने इस उपचुनाव में पार्टी की जीत के लिए कड़ी मेहनत की। उन सभी को संगठन और सरकार में जिम्मेदारियां मिलेंगी। जब अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का गठन किया था, तो उन्होंने कहा था कि हम यहां राजनीति करने नहीं, बल्कि राजनीति सिखाने आए हैं। इस दौरान कैबनिट मंत्री बलकार सिंह के अलावा पार्टी के विधायक व नेता मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed