{"_id":"686cfaf0ae836a4c7705190e","slug":"safety-drills-to-tackle-flood-disaster-in-jalandhar-army-helicopter-ndrf-sdrf-carried-out-rescue-operations-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"जालंधर में बाढ़: पानी में फंसी कई जिंदगियां, सेना का हेलीकॉप्टर... एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जालंधर में बाढ़: पानी में फंसी कई जिंदगियां, सेना का हेलीकॉप्टर... एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 08 Jul 2025 04:33 PM IST
विज्ञापन
सार
जालंधर में बाढ़ सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पंजाब पुलिस, सिविल डिफेंस, होमगार्ड व अन्य विभागों द्वारा सतलुज नदी के किनारे गांव तलवंडी कलां, (फिल्लौर-लुधियाना रोड) फिल्लौर में बाढ़ सुरक्षा अभ्यास किया गया।

रेस्क्यू के लिए सेना का हेलीकॉप्टर
- फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के जालंधर फिल्लौर-लुधियाना हाईवे किनारे गुजरने वाली सतलुज नदी उफान पर है। नदी में पानी बढ़ जाने से बाढ़ आ गई। कई लोग पानी की जद में आ गए और वहां अफरा-तफरी मच गई। बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना तक बुलानी पड़ी। जैसे ही सेना का हेलीकॉप्टर वहां पहुंचा तो लोगों में हड़कंप मच गया। सेना के अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पंजाब पुलिस, सिविल डिफेंस, होमगार्ड और अन्य विभागों के कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और लोगों को सुरक्षित बचाया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौके पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
दरअसल यहां किसी तरह की बाढ़ नहीं आई थी, लेकिन बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व में यह अभ्यास (मॉक ड्रिल) की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मॉक ड्रिल में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पंजाब पुलिस, सिविल डिफेंस, होमगार्ड और स्थानीय प्रशासन के अलग-अलग विभागों द्वारा सतलुज नदी के किनारे गांव तलवंडी कलां, (फिल्लौर-लुधियाना रोड) फिल्लौर में बाढ़ सुरक्षा अभ्यास किया गया। इस अवसर पर एसडीएम लाल विश्वास बैंस सहित सेना व जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।