{"_id":"69090144a5a5757e0d06a375","slug":"a-bullet-was-fired-during-a-nagar-kirtan-injuring-a-child-ludhiana-news-c-74-1-spkl1022-112755-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: नगर कीर्तन के दौरान चली गोली, बच्चा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Ludhiana News: नगर कीर्तन के दौरान चली गोली, बच्चा घायल
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना             
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 12:53 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                संवाद न्यूज एजेंसी
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
लुधियाना। शिमलापुरी के मोहल्ला हरगोबिंदसर इलाके में रविवार की रात को उस समय भगदड़ मच गई जब श्री गुरु नानक देव जी के प्रगट दिवस को लेकर निकले जा रहे नगर कीर्तन में गोली चल गई।
बताया जा रहा है कि इलाके के ही एक व्यक्ति ने अपनी 12 बोर की राइफल से गोली हवा में चलानी चाही लेकिन वह नहीं चली। उसने जैसे ही गन नीचे की तो गोली सीधे माथा टेक रहे नौ साल के पार्थ की जांघ पर जा लगी। इससे वह वहीं गिर गया और बुरी तरह से घायल हो गया। गोली चलने की आवाज से वहां अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने 9 साल के पार्थ को पास के निजी अस्पताल दाखिल कराया जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया। नगर कीर्तन में गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी और थाना डाबा की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि गोली चलाने वाला इलाके का ही रहने वाला सुखपाल है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
पुलिस ने सुखपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पार्थ की दादी आशा ने बताया कि वह अपनी नानी के साथ इलाके में निकल रहे नगर कीर्तन में माथा टेकने गया था। जैसे ही उसने अपनी नानी के हाथ से बरसाने के लिए फूल लिए तो एकदम से इलाके के एक व्यक्ति ने गोली चला दी। गोली हवा में चलाई गई लेकिन वह नहीं चली तो हथियार नीचे करते ही गोली चल गई और सीधे पार्थ को लगी। इलाके के लोग ही पार्थ को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे।
उन्होंने आरोप लगाया कि 2 घंटे से ज्यादा समय के बाद भी पुलिस ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया और उनके बच्चे से भी उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा। पार्थ की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। आशा का कहना है कि धार्मिक कार्यक्रम में गोली चलाने का क्या मतलब है। उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी सुखपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                लुधियाना। शिमलापुरी के मोहल्ला हरगोबिंदसर इलाके में रविवार की रात को उस समय भगदड़ मच गई जब श्री गुरु नानक देव जी के प्रगट दिवस को लेकर निकले जा रहे नगर कीर्तन में गोली चल गई।
बताया जा रहा है कि इलाके के ही एक व्यक्ति ने अपनी 12 बोर की राइफल से गोली हवा में चलानी चाही लेकिन वह नहीं चली। उसने जैसे ही गन नीचे की तो गोली सीधे माथा टेक रहे नौ साल के पार्थ की जांघ पर जा लगी। इससे वह वहीं गिर गया और बुरी तरह से घायल हो गया। गोली चलने की आवाज से वहां अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने 9 साल के पार्थ को पास के निजी अस्पताल दाखिल कराया जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया। नगर कीर्तन में गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी और थाना डाबा की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि गोली चलाने वाला इलाके का ही रहने वाला सुखपाल है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            पुलिस ने सुखपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पार्थ की दादी आशा ने बताया कि वह अपनी नानी के साथ इलाके में निकल रहे नगर कीर्तन में माथा टेकने गया था। जैसे ही उसने अपनी नानी के हाथ से बरसाने के लिए फूल लिए तो एकदम से इलाके के एक व्यक्ति ने गोली चला दी। गोली हवा में चलाई गई लेकिन वह नहीं चली तो हथियार नीचे करते ही गोली चल गई और सीधे पार्थ को लगी। इलाके के लोग ही पार्थ को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे।
उन्होंने आरोप लगाया कि 2 घंटे से ज्यादा समय के बाद भी पुलिस ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया और उनके बच्चे से भी उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा। पार्थ की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। आशा का कहना है कि धार्मिक कार्यक्रम में गोली चलाने का क्या मतलब है। उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी सुखपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।