पंजाब में कांग्रेस नेता की मौत: पुलिस पर गंभीर आरोप, परिजनों ने आधी रात काटा बवाल, हड़ताल की चेतावनी
लुधियाना के जगराओं में आधी रात कांग्रेस नेता की मौत के बाद बवाल हो गया। मृतक के परिवार सहित अन्य लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस पर कांग्रेस नेता की मौत का आरोप लगाया।

विस्तार
पंजाब में कांग्रेस के स्थानीय नेता की मौत हुई है। लुधियाना के जगराओं में मंगलवार की देर रात शहर के रायकोट रोड पर उस समय हंगामा हो गया जब बाइक सवार कांग्रेस के ब्लॉक समिति सदस्य की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। मृतक राजपाल सिंह उर्फ पाला बाबा निवासी शेरपुरा फाटक के रहने वाले थे। इस मामले को लेकर परिवारिक सदस्यों ने जमकर बवाल काटा और आरोप ने लगाया कि नाकाबंदी के दौरान पुलिस मुलाजिमों ने राजपाल को धक्का दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

इस संबंधी सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में भी खलबली मच गई। आनन-फानन में थाना सिटी पुलिस समेत बस स्टैंड चौकी पुलिस रायकोट रोड पर कल्यानी अस्पताल पहुंची। जहां परिवार समेत अन्य लोगों ने बीच सड़क गाड़ी खड़ी कर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसएचओ सिटी अमृतपाल ने लोगों को शांत करते हुए मामले की जांच करने का भरोसा दिया है। वहीं शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल भेजा गया है। शव का बुधवार को पोस्टमार्टम होगा।
जीएचजी एकेडमी के नजदीक रहने वाले गल्ला मजदूर कमेटी के प्रधान व कांग्रेसी नेता राजपाल सिंह उर्फ पाला बाबा के बेटे आरोप लगाया कि मंगलवार रात वह मोटरमाइकिल से घर जा रहा था। शेरपुरा चौक फाटक के नजदीक पुलिस कर्मचारियों ने उसे रोका। पुलिस वालों ने उससे बाइक के दस्तावेज मांगे। बेटे ने पिता राजपाल सिंह उर्फ पाला को घर में रखे मोटरसाइकिल के कागज लेकर आने के लिए कहा। राजपाल सिंह कागज लेकर पहुंचे और पुलिस को कागज दिखाने के बाद पुलिस कर्मियों ने उन्हें धक्का दे दिया। राजपाल गिरकर बेसुध हो गए। उनको कल्यानी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने राजपाल को मृत घोषित कर दिया।
हड़ताल की चेतावनी दी
अस्पताल के बाहर मौजूद मजदूर नेता कंवलजीत खन्ना में कहा कि पुलिस ने उनका साथी छीन लिया है। उन सभी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करवाने के बाद शांत बैठेगें। बुधवार को एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अनाज मंडी में हड़ताल करने का एलान किया है। हड़ताल में आढ़ती, मजदूर भाई, शैलर एसोसिएशन के सदस्य शामिल होंगे। हालांकि सुबह एसएसपी नवनीत सिंह बैंस सहित सभी प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत हो गई है। सुबह उनसे मिलने के बाद अगली रणनीति तैयार की जाएगी।
क्या कहती है पुलिस
वहीं इस मामले को लेकर डीएसपी जसज्योत सिंह ने कहा कि मृतक ने शराब ज्यादा पी रखी थी, जिस कारण मृतक पुलिस की ड्यूटी में रुकावट डाल रहा था। मृतक को किसी पुलिस कर्मी ने धक्का नहीं मारा। गर्मी ज्यादा और शराब पीने के कारण उसे हार्ट अटैक आ गया। पुलिस उसे अस्पताल लेकर आई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा
वहीं इस मामले के लेकर थाना सिटी के इंचार्ज अमृतपाल सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।