{"_id":"6968e0463bceb751100a5e35","slug":"ajmal-abdul-threatened-i-will-blow-up-ludhiana-court-with-human-bomb-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"अजमल अब्दुल की धमकी: मानव बम से कोर्ट को उड़ा दूंगा, सेशन जज को भेजी ई-मेल, इस आईडी से आया मैसेज","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
अजमल अब्दुल की धमकी: मानव बम से कोर्ट को उड़ा दूंगा, सेशन जज को भेजी ई-मेल, इस आईडी से आया मैसेज
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 15 Jan 2026 06:10 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के लुधियाना कोर्ट कांप्लेक्स को बम से उड़ाने की धमकी अजमल अब्दुल नाम के शख्स ने दी है। सेशल जज के ईमेल पर दी गई धमकी में लिखा था कि कोर्ट कांप्लेक्स को मानव बम से उड़ा दूंगा।
Bomb Threat
- फोटो : अमर उजाला (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
एक दिन पहले बुधवार को लुधियाना कोर्ट परिसर को उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने मानव बम के जरिये धमाका करने की चेतावनी दी थी। यह ईमेल सेशन जज की मेल पर आई थी। rajeevan_ajmal@outlook.com के नाम से भेजे गए मेल से यह धमकी मिली थी।
Trending Videos
थाना डिवीजन पांच की पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में अजमल अब्दुल नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कमिश्नरेट पुलिस जांच करने में जुटी है कि मेल कहां से आई और आरोपी कौन है। लगातार टीमें इस मामले में जांच करने में जुटी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
धमकी भरा संदेशनामक ई-मेल आईडी से भेजा गया है। भेजने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान अजमल अब्दुल राज के रूप में बताई है। ई-मेल में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स लुधियाना में मानव बम का इस्तेमाल कर बड़ा धमाका किया जाएगा। इस गंभीर मामले को देखते हुए सेशन जज के कार्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया है। अदालत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करने और जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद इंग्लिश ब्रांच के सुपरिंटेंडेंट ने इसकी जानकारी जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विपिन सग्गड़ को दी।
सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने पूरा कोर्ट कांप्लेक्स छान मारा। कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने ई-मेल के तकनीकी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है ताकि आरोपी की लोकेशन का पता लगाया जा सके। साइबर सेल की टीमें इस ई-मेल के स्रोत को खंगालने में जुट गई हैं। साथ ही, कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।