सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Bride parents died in accident in Sirhind 5 lakh rupees cash and 15 tolas of gold stolen from car after accide

लाशों से गहने चोरी: हादसे में दुल्हन के मां-पिता और चाची की मौत, एक्सीडेंट के बाद कौन ले गया 15 तोले सोना?

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 03 Dec 2025 03:58 PM IST
सार

मदद के नाम पर सड़क हादसे में मारे गए लोगों के शवों से गहने चोरी करने की शर्मनाक घटना हुई है। बीते दिन सरहिंद में सड़क हादसे में दुल्हन के मां-पिता और चाची की मौत हो गई थी। एक्सीडेंट के बाद उनके जेवर चोरी हो गए।

विज्ञापन
Bride parents died in accident in Sirhind 5 lakh rupees cash and 15 tolas of gold stolen from car after accide
हादसे में दुल्हन के माता-पिता और चाची की मौत हुई थी। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के सरहिंद में एक दिन पहले मंगलवार को बेटी की शादी के दौरान उसे विदा करने जा रहे परिवार के लोगों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में इनोवा में सवार दुल्हन की मां, पिता और चाची की मौत हो गई थी। मशहूर कारोबारी परिवार के तीन सदस्यों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। जबकि परिवार के बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनकी इनोवा कार की टक्कर एक ट्रक से हुई थी। हादसे में दुल्हन के पिती हरिओम नंदा, उनकी पत्नी किरण नंदा और चाची रेणु बाला की मौके पर ही मौत हो गई।

Trending Videos


इस हादसे के बाद जो हुआ वह और भी शर्मनाक और बेहद घटिया हरकत है। परिवार के लिए यह दुख काफी नहीं था कि हादसे के बाद कुछ मौकापरस्त लोगों ने मृतकों के शरीर से गहने और कैश चुरा लिया। हादसे के तुरंत बाद, परिवार घायल सदस्यों को आसपास मौजूद लोगों ने दूसरी गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया। बाद में कुछ लोग मृतकों के शवों को सिविल हॉस्पिटल लुधियाना के मुर्दाघर ले गए। लेकिन यहां एक और दिल दहला देने वाला सच सामने आया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मृतक किरण नंदा के भाई नरेश अरोड़ा के मुताबिक, जब वह शव लेने मुर्दाघर पहुंचे, तो यह देखकर हैरान रह गए कि मृतक के कई गहने और कैश गायब था। हादसे के समय परिवार के लोगों ने कीमती जेवर पहने हुए थे, लेकिन उन्हें मुर्दाघर में कुछ ही सामान मिला। उनके मुताबिक, किरण नंदा का हार और झुमके गायब थे। रेनू बाला का हार, दो चूड़ियां, झुमके और एक एप्पल वॉच भी नहीं मिली। कुल मिलाकर शादी में मिला 15 तोले सोना, 3 लाख रुपये कैश और करीब 2 लाख रुपये का शगुन बदमाश ले गए। परिवार का कहना है कि हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने मदद के बहाने लालच में आकर यह शर्मनाक काम किया। 

पार्षद गुलशन रॉय बॉबी ने हादसे और चोरी पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह समय परिवार की मदद करने का था, लेकिन कुछ इंसानियत विरोधी लोगों ने इसे सिलसिला बना दिया और मरने वाले का सामान ले लिया। उन्होंने कहा कि पंजाब हमेशा से अपनी दरियादिली और मदद के लिए जाना जाता है, लेकिन आज कुछ लोगों ने ऐसी हरकत करके पूरे समाज को शर्मसार किया है। 

नरेश अरोड़ा और परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि हादसे वाली जगह पर मुर्दाघर के रिकॉर्ड की जांच की जाए और दोषियों की पहचान करके सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि हालांकि इस दुर्घटना ने उनके अपनों को छीन लिया, लेकिन उसके बाद हुई चोरी ने भी उनके विश्वास को तोड़ दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed