सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Gangster Amit Dagar accused in Baddowal firing incident injured medical treatment

Ludhiana: बद्दोवाल फायरिंग का आरोपी गैंगस्टर अमित डागर घायल, मेडिकल के लिए ले जाते समय पलटा पुलिस वाहन

संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 23 Jan 2026 01:54 PM IST
विज्ञापन
सार

लुधियाना में बद्दोवाल स्थित एक लग्जरी कार शोरूम पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस झज्जर जेल में सजा काट रहे कुख्यात अपराधी अमित डागर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। 10 जनवरी को हुए शूटआउट में 8 से 10 राउंड फायर किए गए थे।

Gangster Amit Dagar accused in Baddowal firing incident injured medical treatment
लुधियाना पुलिस - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बद्दोवाल फायरिंग मामले में नामजद आरोपी कुख्यात गैंगस्टर अमित डागर घायल हो गया है। गुरुवार रात अमित डागर को जगरांव मेडिकल के लिए ले जाया गया था। रात साढ़े 11 बजे वापसी के दाैरान चैकीमान टोल प्लाजा से आगे पुलिस वाहन पलट गया।

Trending Videos


हादसे में अमित डागर की टांगें टूट गई हैं। वहीं चार पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। अमित डागर को रायकोट के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। आज उसे लुधियाना कोर्ट में पेश किया जाएगा।पुलिस के अनुसार, अमित डागर कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी का नजदीकी सहयोगी है। कौशल चौधरी पर 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज बताए जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


लुधियाना में बद्दोवाल स्थित एक लग्जरी कार शोरूम पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस झज्जर जेल में सजा काट रहे कुख्यात अपराधी अमित डागर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। 10 जनवरी को हुए शूटआउट में 8 से 10 राउंड फायर किए गए थे।

जांच एजेंसियों का मानना है कि सलाखों के पीछे होने के बावजूद कौशल चौधरी और अमित डागर अपने नेटवर्क के जरिए रंगदारी और अवैध वसूली की गतिविधियों को संचालित करते रहे है। अमित डागर इस पूरे नेटवर्क में उसका सबसे भरोसेमंद सहायक रहा है। दिल्ली-गुरुग्राम क्षेत्र में सक्रिय गैंगस्टर कौशल का खास माने जाने वाला डागर कई आपराधिक वारदातों में उसके साथ जुड़ा रहा है।

अमित डागर पुलिस के लिए कोई नया नाम नहीं है। इससे पहले 19 अक्टूबर 2025 को लुधियाना के गांव बेगोआना में सेवानिवृत्त नायब सूबेदार नंद लाल यादव के घर पर हुई फायरिंग और जबरन वसूली के मामले में भी उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की गई थी। उस समय भी पुलिस को उससे कई अहम सुराग मिले थे।

डागर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसने खुद को बड़ा गैंगस्टर साबित करने के लिए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देकर पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। फिरौती न मिलने पर उसके गुर्गों ने जयपुर में लॉरेंस से जुड़े एक कंस्ट्रक्शन कंपनी अधिकारी की हत्या कर दी थी। बाद में वर्ष 2018 में रेवाड़ी पुलिस ने अमित डागर को गिरफ्तार किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed