{"_id":"697a069770a7a6e68d021335","slug":"house-used-as-hotel-for-running-racket-in-ludhiana-mla-raid-along-with-police-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: घर को बनाया होटल, नजारा देख दंग रह गई विधायक; इस हाल में थे युवक-युवतियां, लोगों ने क्या बताया?","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: घर को बनाया होटल, नजारा देख दंग रह गई विधायक; इस हाल में थे युवक-युवतियां, लोगों ने क्या बताया?
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 28 Jan 2026 06:22 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के लुधियाना में बाहर से घर जैसा दिखने वाले होटल में विधायक राजिंद्र पार कौर पुलिस के साथ पहुंची तो वहां का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। होटल में आपत्तिजनक हालत में युवक-युवतियों के सात जोड़े मिले।
देह व्यापार सांकेतिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना के मोती नगर के सी-ब्लॉक में उस समय हड़कंप मच गया, जब विधानसभा हलका लुधियाना दक्षिण की विधायक राजिंदर पाल कौर छीना पुलिस बल के साथ एक घर नूमा होटल में औचक छापेमारी करने पहुंची। अंदर का नजारा देख हर को दंग रह गया। क्योंकि होटल में करीब सात जोड़े (युवक-युवतियां) आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। इस घर नूमा होटल को लेकर स्थानीय निवासी लंबे समय से शिकायतें कर रहे थे।
Trending Videos
इलाके के लोगों का आरोप है कि बाहर से साधारण दिखने वाले इस घर को अंदरूनी तौर पर होटल की शक्ल दे दी गई थी। मोहल्ला निवासियों का कहना है कि यहां लगातार बाहरी लोगों और संदिग्ध जोड़ों का आना-जाना लगा रहता था, जिससे रिहायशी इलाके का माहौल खराब हो रहा था। परिवारों और बच्चों पर इसके नकारात्मक असर को लेकर लोग लंबे समय से परेशान थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने यह भी दावा किया कि इस मकान में काफी समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए विधायक राजिंदर पाल कौर छीना स्वयं पुलिस के साथ मौके पर पहुंचीं और छापेमारी करवाई।
मौके पर स्थिति देखकर विधायक ने गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रिहायशी इलाकों में इस तरह की अनैतिक गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि पकड़े गए सभी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही मकान मालिक की पहचान कर यह जांच की जाए कि बिना किसी कॉमर्शियल लाइसेंस के घर को होटल की तरह कैसे इस्तेमाल किया जा रहा था। उन्होंने पूरे मामले के पीछे सक्रिय मुख्य सरगना को जल्द से जल्द बेनकाब करने के आदेश भी दिए।
इस संबंध में एसएचओ मोती नगर ने बताया कि उन्हें विधायक का फोन आया था, जिसके बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि रेड के दौरान करीब सात युवक-युवतियां पकड़ी गई हैं, जो सभी स्थानीय बताए जा रहे हैं। फिलहाल मकान मालिक की पहचान की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
ब्रेकिंग अपडेट।
विज्ञापन
विज्ञापन