{"_id":"6964bd3c3d5c8a8929078c0f","slug":"police-encounter-in-ludhiana-two-gang-members-arrested-of-gagnster-rohit-godara-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"लुधियाना में पुलिस एनकाउंटर: दोनों तरफ से फायरिंग, रोहित गोदारा गैंग के तीन बदमाश घायल; पुलिसकर्मी को लगी गोली","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
लुधियाना में पुलिस एनकाउंटर: दोनों तरफ से फायरिंग, रोहित गोदारा गैंग के तीन बदमाश घायल; पुलिसकर्मी को लगी गोली
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:52 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग से जुड़े तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। यह मुठभेड़ लुधियाना के हैबोवाल इलाके में हुई है।
लुधियाना में एनकाउंटर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। लुधियाना की हैबोवाल इलाके में दोनों तरफ से दनादन गोलियां चली हैं। इस जबरदस्त मुठभेड़ के बाद पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की पगड़ी पर भी गोली लगी, हालांकि वह बाल-बाल बच गया।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई है। आरोपियों से पुलिस ने अवैध हथियार और कई कारतूस (राउंड) बरामद किए हैं। इस कार्रवाई के साथ ही 06 जनवरी 2026 दर्ज एक मामला पूरी तरह सुलझा लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन नकाबपोश बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीमों ने लाडियां-जस्सियां रोड पर नाका लगाया। जब आरोपी सरकारी स्कूल, जस्सियां के पास पहुंचे तो उन्होंने नाका तोड़ने की कोशिश की और पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान आरोपी सुमित कुमार और संजू को गोली लग गई, जिन्हें घायल अवस्था में काबू कर लिया गया। वहीं तीसरे आरोपी सुमित उर्फ आल्ट्रोन उर्फ टुंडा को मौके पर ही दबोच लिया गया।
करीब 10 से 15 मिनट तक चली इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिसकर्मी हरदीप सिंह की पगड़ी पर गोली लगने से सनसनी फैल गई, लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। वहीं घटनास्थल पर पुलिस टीम जांच कर सबूत जुटाने में जुटी है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी गैंग के लिए काम कर रहे थे और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।